ICC Ranking: जेमीमा को शतकीय पारी खेलने का मिला इनाम, टॉप-20 में हुई एंट्री
ICC Womens Ranking latest Updates: आयरलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाली भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रौड्रिग्स को बड़ा इनाम मिला है। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में जेमीमा टॉप-20 में पहुंच गई हैं। स्मृति मंधाना अपने स्थान पर बरकरार हैं।
महिला रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का ताजा हाल। (फोटो- Instagram)
ICC Womens Ranking latest Updates: भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रौड्रिग्स आयरलैंड के खिलाफ दूसरे महिला वनडे मैच में अपने करियर का पहला शतक लगाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की मंगलवार को जारी नवीनतम रैंकिंग में शीर्ष 20 में पहुंचने में सफल रही। आईसीसी से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 24 साल की जेमिमा 563 रेटिंग अंक के साथ तालिका में 19वें स्थान पर पहुंच गयी है। वह शीर्ष 20 में सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) से आगे हैं।
जेमिमा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने शतक के सात साल के सूखे को खत्म करते हुए 102 रन की पारी खेली थी जिससे भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 370 रन बनाकर इस प्रारूप का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया था। भारत ने इस मैच को 116 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में इस सीरीज में टीम का नेतृत्व कर रही स्मृति मंधाना 723 अंक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है। दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोलवार्डट करियर की सर्वश्रेष्ठ 773 अंक और श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू 733 अंक के साथ तालिका में शीर्ष दो स्थान पर है।
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली इंग्लैंड के खिलाफ महिला एशेज श्रृंखला के शुरुआती मैच में 70 रन की मैच जीताऊ पारी खेलने के बाद 678 अंक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है। गेंदबाजों में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन (779) तालिका में शीर्ष पर है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में छह विकेट चटकाये है।
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिखी थी शक्ति, अब दिखी नीतीश की कठोर भक्ति (Video)
Video: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जमकर पसीना बहा रहे कप्तान रोहित, मुंबई की रणजी टीम के साथ किया अभ्यास
क्या गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच है मनमुटाव? BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया सटीक जवाब
खराब प्रदर्शन करने वालों की अब खैर नहीं! BCCI तैयार कर रहा सजा देने का मास्टर प्लान
EXPLAINED: क्या क्रिकेट मैच के बीच में बदली जा सकती है पिच? जानें क्या कहते हैं ICC के नियम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited