ICC Ranking: जेमीमा को शतकीय पारी खेलने का मिला इनाम, टॉप-20 में हुई एंट्री
ICC Womens Ranking latest Updates: आयरलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाली भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रौड्रिग्स को बड़ा इनाम मिला है। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में जेमीमा टॉप-20 में पहुंच गई हैं। स्मृति मंधाना अपने स्थान पर बरकरार हैं।

महिला रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का ताजा हाल। (फोटो- Instagram)
ICC Womens Ranking latest Updates: भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रौड्रिग्स आयरलैंड के खिलाफ दूसरे महिला वनडे मैच में अपने करियर का पहला शतक लगाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की मंगलवार को जारी नवीनतम रैंकिंग में शीर्ष 20 में पहुंचने में सफल रही। आईसीसी से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 24 साल की जेमिमा 563 रेटिंग अंक के साथ तालिका में 19वें स्थान पर पहुंच गयी है। वह शीर्ष 20 में सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) से आगे हैं।
जेमिमा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने शतक के सात साल के सूखे को खत्म करते हुए 102 रन की पारी खेली थी जिससे भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 370 रन बनाकर इस प्रारूप का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया था। भारत ने इस मैच को 116 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में इस सीरीज में टीम का नेतृत्व कर रही स्मृति मंधाना 723 अंक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है। दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोलवार्डट करियर की सर्वश्रेष्ठ 773 अंक और श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू 733 अंक के साथ तालिका में शीर्ष दो स्थान पर है।
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली इंग्लैंड के खिलाफ महिला एशेज श्रृंखला के शुरुआती मैच में 70 रन की मैच जीताऊ पारी खेलने के बाद 678 अंक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है। गेंदबाजों में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन (779) तालिका में शीर्ष पर है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में छह विकेट चटकाये है।
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में नूर अहमद का है राज, इन 5 गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में निकोलस पूरन की बढ़त बरकरार, टॉप-5 में हैं ये बल्लेबाज

विराट कोहली ने रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

RCB vs DC Match Highlights: आरसीबी को उसके घर पर 6 विकेट से मात देकर दिल्ली कैपिटल्स ने जड़ी जीत का चौका, केएल राहुल के सिर सजा जीत का सेहरा

IPL Ank Talika 2025, Points Table: दिल्ली कैपिटल्स की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited