Women's T20 World Cup 2023: वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मिले करोड़ों रुपये ,जानिए किसे मिला कौन सा अवार्ड?

ICC Women's T20 World Cup 2023 Prize Money: जानिए आईसीसी विमेंस टी20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को कितनी ईनामी राशि मिली और किस खिलाड़ी को कौन सा अवार्ड फाइनल मुकाबले के बाद मिला।

महिली टी20 वर्ल्ड कप 2023 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया

केपटाउन: ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपना दबदबा महिला क्रिकेट में बरकरार रखते हुए छठी बार टी20 विश्व कप पर रविवार को मेजबान द. अफ्रीका को 19 रन के अंतर से मात देकर कब्जा कर लिया। लगातार सात बार टूर्नामेंट के फाइनल में शिरकत करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताबी जीत का छक्का जड़ने में सफल हुई है।

ऐसे में आइए नजर डालते हैं वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को खिताबी जीत के बाद कितनी इनामी राशि मिली? किस खिलाड़ी के सिर पर फाइनल मुकाबले में जीत का सेहरा सजा और किस खिलाड़ी को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया?

कंगारुओं के खाते में आए 8.27 करोड़ रुपये

आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप 2023 की ईनामी राशि का ऐलान पहली ही कर दिया था। टूर्नामेंट में कुल 20.28 करोड़ रुपये(24.5 लाख अमेरिकी डॉलर) की राशि दांव पर थी जो कि टीमों को उनके प्रदर्शन के आधार पर दी जानी थी। ऐसे में छठी बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खाते में 8.27 करोड़ रुपये की राशि आई है। वहीं उपविजेता दक्षिण अफ्रीका को 4.13 करोड़ रुपये मिले हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली प्रत्येक टीम को 1.73 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। ग्रुप स्टेज को पार नहीं कर पाने वाली टीमें भी खाली हाथ स्वदेश नहीं लौटी हैं। सभी टीमों को 24.83 लाख रुपये के अलावा ग्रुप मैच जीतने पर प्रतिमैच 14.48 लाख रुपये मिले हैं। इस हिसाब से हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम लगभग 2.25 करोड़ रुपये की ईनामी राशि के साथ वापस लौटी है।

End Of Feed