Womens T20 WC 2024: 'हम हर परिस्थिति के लिए तैयार..' महिला टी20 विश्व कप से पहले हरमनप्रीत कौर ने भरी हुंकार

Womens T20 WC 2024: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का आयोजन 3 अक्टूबर 2024 से किया जाने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट को भारतीय क्रिकेट टीम एक बार भी जीत नही पाई है हालांकि इस बार भारतीय टीम से काफी उम्मीदें हैं और टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पूरी तरह से तैयार हैं।

हरमनप्रीत कौर (फोटो- X)

Womens T20 WC 2024: हरमनप्रीत कौर लंबे समय से खिताब के करीब पहुंचकर चूकने के अहसास से परेशान हैं लेकिन भारतीय कप्तान को लगता है कि उनकी टीम ने तीन से 20 अक्टूबर तक यूएई में होने वाले महिला टी20 विश्व कप में खिताब जीतने की दावेदारी पेश करने के लिए अच्छी तैयारी की है।

वर्ष 2009 में टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से भारत केवल एक बार 2020 में फाइनल में पहुंचने में सफल रहा है और तब वे ऑस्ट्रेलिया से हार गए थे। भारत 2017 में महिला एकदिवसीय विश्व कप फाइनल भी खेला और वहां भी उप विजेता रहा। हरमनप्रीत दोनों टीमों का हिस्सा रहीं और उन्होंने 2020 टी20 विश्व कप में टीम का नेतृत्व भी किया था।

ये सर्वश्रेष्ठ टीम है- हरमनप्रीत कौर

टी20 विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले हरनमप्रीत ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह सर्वश्रेष्ठ टीम है जिसके साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। खिलाड़ी लंबे समय से एक साथ खेल रहे हैं। हम पिछली बार इतने करीब आ गए थे और सेमीफाइनल (2023) में हार गए।हमारी सभी विभागों में तैयारी काफी अच्छी है।'

End Of Feed