मेंस क्रिकेट में भी जल्द दिखेंगी महिला अंपायर, आईसीसी कर रही है विचार

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी महिला अंपायरों को अपने पैनल में शामिल करने पर विचार कर रही है। इसके लिए आईसीसी को फीफा वर्ल्ड कप से प्रेरणा मिली है। इसका एकमात्र उद्देश्य अंपायरिंग में लिंग असमानता को दूर करना है। हालांकि, आईसीसी इसके लिए एक रोडमैप तैयार कर रहा है।

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में महिला अंपायर

टी20 महिला वर्ल्ड कप के सफल आयोजन के बाद आईसीसी जल्द बड़ा डेवलमेंट करने जा रही है। दरअसल आईसीसी अपने अंपायर पैनल में अब महिला अंपायरों को भी शामिल करने पर विचार कर रही है और सब कुछ ठीक रहा तो जल्द मेंस क्रिकेट मैच में भी महिला अंपायर, अंपायरिंग करती नजर आएंगी। वर्तमान में उनके पैनल में केवल मेंस अंपायर ही हैं।

संबंधित खबरें

इस रोडमैप पर आईसीसी की प्रतिक्रिया

संबंधित खबरें

आईसीसी के सूत्रों ने इस बारे में टाईम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा 'इस आईडिया के पीछे हमारा उद्देश्य है कि क्रिकेट अंपायरिंग में जेंडर को लेकर कोई बाधा न हो। इसका पहले चरण में महिला अंपायरों को मेंस बाइलेटरल मैचों में अंपायरिंग कराई जाएगी। आईसीसी की एलिट पैनल में मेंस और वुमेंस दोनों अंपायरों को शामिल किया जाएगा। आगे इसे घरेलू क्रिकेट मैचों में भी लागू किया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed