ICC WTC Points Table: मीरपुर में बांग्लादेश को पटखनी देकर टीम इंडिया ने मजबूत की फाइनल की दावेदारी

बांग्लादेश को दो मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से पटखनी देकर भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को और प्रबल कर लिया है।

मीरपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ जीत का जश्न मनाते रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर(साभार AP)

मीरपुर: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को मीरपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 3 विकेट से पटखनी देकर सीरीज 2-0 के अंतर से अपने नाम कर ली। जीत के लिए 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 74 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे और पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में हार का खतरा मंडराने लगा था। ऐसे में श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और आठवें विकेट के लिए नाबाद 71 रन की साझेदारी करके टीम को जीत की दहलीज पार करा दी।

संबंधित खबरें

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दावेदारी हुई प्रबलमीरपुर टेस्ट में जीत के बाद लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की टीम इंडिया की संभावनाएं और प्रबल हो गई हैं। भारतीय टीम के खाते में 5 सीरीज में खेले 14 टेस्ट मैच में 8 जीत, 4 हार और 2 ड्रॉ के साथ कुल 99 अंक हो गए हैं। टीम इंडिया को पांच डिमेरिट अंक भी मिले हैं। टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 55.77 से बढ़कर 58.93 हो गया है। टीम इंडिया की स्थिति ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे पायदान पर और मजबूत हो गई है। ऑस्ट्रेलिया 76.92 जीत प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर काबिज है।

संबंधित खबरें

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल(साभार ICC)

संबंधित खबरें
End Of Feed