Australia vs Afghanistan ODI Paying 11, Dream11 Team: विश्व कप के 39वें मुकाबले में ऐसी है ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की प्लेइंग-11

Australia vs Afghanistan, AUS vs AFG ODI Dream11 Team, Playing 11 Today Match Prediction: आईसीसी विश्व कप 2023 के 39वें मुकाबले में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत के साथ होने जा रही है। जानिए इस मुकाबले में कैसी है टीमों की प्लेइंग-11?

AUS vs AFG World Cup 2023 Playing XI

ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2023 प्लेइंग-11

Australia vs Afghanistan ,AUS vs AFG ODI Dream11 Team, Playing 11 Today Match Prediction: भारत की मेजबानी में खेले जा रहा 13वां वनडे विश्व कप अपने अंतिम दौर की ओर बढ़ चला है। टूर्नामेंट के लीग दौर का 39वां मुकाबला सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। एक तरफ पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है जिसके खाते में अबतक खेले 7 मैच में 5 जीत के साथ 10 अंक हैं और वो तीसरे पायदान पर अंक तालिका में काबिज है। वहीं दूसरी तरफ टूर्नामेंट में बड़े उलटफेर करने वाली अफगानिस्तान की टीम। अफगानिस्तान की टीम को अबतक खेले 7 मैच में 4 में जीत और 3 में हार मिली है। ऐसे में अगर इस मुकाबले में अफगानी टीम उलटफेर करने में सफल रही तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। ये टीम दोनों ही टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की दिशा का अहम मुकाबला है। आइए जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमें किस प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतर सकती हैं।

AUS vs AFG Live Score: यहां जानें ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान मैच की पल-पल की अपडेट

एक बदलाव कर सकता है अफगानिस्तान

अफगानिस्तान की टीम फिलहाल जैसा खेल रही है उनकी प्लेइंग 11 पूरी तरह सेटल्ड नजर आती है। वो अपनी एकादश में बदलाव केवल गेंदबाजी में परिस्थितियों के हिसाब से करते हैं। मुंबई की परिस्थितियों में अफगानी टीम नूर अहमद की जगह तेज गेंदबाज नवीन उल हक को मौका देगी। नवीन ने पिछले साल टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए भारतीय परिस्थितियों में स्पिन गेंदबाजी मुश्किल का सबब बन सकती है। ऐसे में अफगानिस्तान की टीम चार स्पिनर्स के साथ उतरने का बड़ा दांव भी खेल सकती है।

प्लेइंग-11 में वापस लौटेंगे मैक्सवेल और मार्श

वहीं ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल के प्लेइंग 11 में वापस लौटने की संभावनाएं हैं। मैच की पूर्व संध्या पर मार्श ने बल्लेबाज और गेंदबाजी दोनों का अभ्यास किया। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने लंबे समय तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया वो भी खास तरह के स्पिनर्स के खिलाफ। कैमरन ग्रीन को अफगानिस्तान के खिलाफ बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं टीम से बाहर जाने वाला दूसरा खिलाड़ी कौन होगा तो सबकी नजरें मार्नस लाबुशेन की ओर मुड़ रही हैं। इंग्लैंड के खिलाफ लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर रहे थे। ऐसे में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना आसान नहीं होगा। वो स्पिनर्स का सामना भी अच्छी तरह करते हैं। ऐसे में स्पष्ट तौर पर ये नहीं कहा जा सकता है कि कौन से खिलाड़ी प्लेइंग-11 में होंगे।

अफगानिस्तान की प्लेइंग 11 (Afghanistan Predicted Playing XI)

रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीप), राशिद खान, मुजीब उर्र रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 (Australia Predicted Playing XI)

ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited