ICC World Cup 2023: इन 8 टीमों को मिला वनडे विश्व कप का सीधा टिकट, ये धाकड़ टीमें चूकीं
आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ते ही आगामी आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन हासिल करने वाली आठ टीमों का फैसला हो गया। बाकी की 2 टीमों को क्वालीफिकेशन के जरिए टूर्नामेंट में एंट्री का मौका मिलेगा।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (साभार ICC)
दुबई: भारत की मेजबानी में इस साल अक्टूबर नवंबर में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए सीधा क्वालीफिकेशन हासिल करने वाली आठ टीमें का नाम का फैसला मंगलवार देर रात हो गया। मेजबान भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश करने में सफल रही हैं। साल 1975 और 1979 की चैंपियन वेस्टइंडीज इस बार भी सीधे क्वालीफाई करने में नाकाम रही है। वहीं साल 1996 की विजेता और चार बार की उपविजेता श्रीलंका क्वालीफिकेशन हासिल करने में नाकाम रही है।
बारिश ने फेरा आयरलैंड के अरमानों पर पानी
मंगलवार को बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच चेम्सफोर्ड में खेले जाने वाले वनडे के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद आयरलैंड की टूर्नामेंट में सीधे क्वालीफाई करने के अरमानों पर पानी फिर गया। ऐसे में टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका टीम को सीधे टूर्नामेंट में प्रवेश मिल गया।
दक्षिण अफ्रीका को मिला नीदलैंड के खिलाफ जीत का फायदा
दक्षिण अफ्रीका को हाल ही में घरेलू सरजमीं पर नीदरलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर मिली जीत का फायदा हुआ है। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने वर्ल्ड कप का टिकट हासिल करने के लिए अपनी ओर से पुरजोर कोशिश नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज में की और वेस्टइंडीज को आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग की अंक तालिका में आठवें स्थान से नीचे धकेलने में सफल रही। लेकिन उनका टिकट बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के परिणाम पर निर्भर हो गया था। जिसमें बांग्लादेश की 3-0 से जीत उनका पत्ता साफ कर देती लेकिन बारिश ने आयरलैंड की जगह द. अफ्रीका को मौका दे दिया। श्रीलंका को अपने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हार का खामियाजा भरना पड़ा।
जून में जिंबाब्वे की मेजबानी में होगा क्वालीफायिंग टूर्नामेंट
ऐसे में अब श्रीलंका, वेस्टइंडीज और आयरलैंड और जिंबाब्वे जैसे टेस्ट प्लेइंग देशों को जून में जिंबाब्वे में होने वाले वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिए टिकट हासिल करना होगा। इन चार टीमों के अलावा क्वालीफायर्स में नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान, नेपाल, यूएसए और यूएई की टीमें भी अपनी किस्मत आजमाएंगी और वर्ल्ड कप का टिकट हासिल करने की कोशिश करेंगी। वर्ल्ड कप के दौरान 10 टीमें राउंड रॉबिन के आधार पर एक दूसरे से भिड़ेगी। इसके बाद टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IND vs ENG 2nd T20 Preview: होम ग्राउंड पर कहर बरपाएंगे वरुण चक्रवर्ती, शमी की वापसी पर रहेगी निगाहें
PAK vs WI 2nd Test Pitch Report: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
वरुण ने आईपीएल की तुलना सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से की, कारण भी बताया
Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी में रोहित ने फिर किया निराश, खराब शॉट खेलकर आउट
IND vs ENG 2nd T20 LIVE Streaming: जानिए कब, कहां और कितनी बजे से देख सकेंगे भारत और इंग्लैंड दूसरे टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited