ICC World Cup 2023: इन 8 टीमों को मिला वनडे विश्व कप का सीधा टिकट, ये धाकड़ टीमें चूकीं

आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ते ही आगामी आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन हासिल करने वाली आठ टीमों का फैसला हो गया। बाकी की 2 टीमों को क्वालीफिकेशन के जरिए टूर्नामेंट में एंट्री का मौका मिलेगा।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (साभार ICC)

दुबई: भारत की मेजबानी में इस साल अक्टूबर नवंबर में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए सीधा क्वालीफिकेशन हासिल करने वाली आठ टीमें का नाम का फैसला मंगलवार देर रात हो गया। मेजबान भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश करने में सफल रही हैं। साल 1975 और 1979 की चैंपियन वेस्टइंडीज इस बार भी सीधे क्वालीफाई करने में नाकाम रही है। वहीं साल 1996 की विजेता और चार बार की उपविजेता श्रीलंका क्वालीफिकेशन हासिल करने में नाकाम रही है।

संबंधित खबरें

बारिश ने फेरा आयरलैंड के अरमानों पर पानी

संबंधित खबरें

मंगलवार को बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच चेम्सफोर्ड में खेले जाने वाले वनडे के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद आयरलैंड की टूर्नामेंट में सीधे क्वालीफाई करने के अरमानों पर पानी फिर गया। ऐसे में टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका टीम को सीधे टूर्नामेंट में प्रवेश मिल गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed