England vs New Zealand ODI Paying 11, Dream11 Team: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड में ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

England vs New Zealand , ENG vs NZ ODI Dream11 Team, Playing 11 Today Match Prediction: आईसीसी विश्व कप 2023 का आगाज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ंत के साथ होने जा रहा है। जानिए इस मुकाबले में कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।

England vs New Zealand World Cup 2023 Playing XI

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, वर्ल्ड कप 2023 प्लेइंग-11

मुख्य बातें
  • अहमदाबाद में होगा विश्व कप 2023 का आगाज
  • इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच है पहले मुकाबले में भिड़ंत
  • केन विलियमसन के बगैर उतरेगी न्यूजीलैंड

England vs New Zealand , ENG vs NZ ODI Dream11 Team, Playing 11 Today Match Prediction: भारत की मेजबानी में 13वें वनडे विश्व कप का आगाज गुरुवार 5 अक्टूबर, 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। ये मुकाबले चार साल पहले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खिताबी मुकाबले में भिड़ने वाली इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच है। लॉर्ड्स में दो सुपर ओवर वाले फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम बाउंड्री अंतर के आधार पर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल रही थी।

ENG vs NZ Live Cricket Score: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप मैच का लाइव स्कोर अपडेट्स यहां क्लिक करके देखें

केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड का विश्व विजय का सपना टूट गया था। ऐसे में कीवी टीम इस बार पिछला हिसाब चुकता करके अपने अभियान का इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में आगाज करना चाहेगी। वहीं वनडे के बाद टी20 फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी इंग्लैंड की टीम अपने विजय अभियान को जारी रखते हुए अपने खिताब को बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इस मुकाबले में जानिए कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।

ENG vs NZ Pitch Report, Weather: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल यहां क्लिक करके जानिए

बेन स्टोक्स के बगैर उतरेगी इंग्लैंडन्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम अपनी पूरी ताकत के साथ कीवी टीम के खिलाफ उतरेगी। टीम की कमान जोस बटलर के हाथों में है। टीम को संन्यास से वापसी करके बेन स्टोक्स ने मजबूती दी है। इंग्लैंड के लिए पारी का आगाज डेविड मलान और जॉनी बेयर्स्टो की जोड़ी करेगी। तीसरे नंबर पर मोर्चा अनुभवी जो रूट संभालेंगे। बेन स्टोक्स कूल्हे की परेशानी की वजह से मैच में नहीं खेलेने की पूरी संभावना है। ऐसे में चौथे नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा ये देखने की बात होगी हैरी ब्रूक को ऐसे में मौका मिल सकता है। पांचवें पायदान पर बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी बेन स्टोक्स के हाथों में होगी। लियाम लिविंगस्टोन लेग स्पिनर के साथ-साथ बतौर फिनिशर टीम में होंगे। उनके साथ स्पिन आक्रमण का मोर्चा मोईन अली और आदिल राशिद संभालेंगे। तेज गेंदबाजों के रूप में टीम में सैम कुरेन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड होंगे। टीम की बल्लेबाजी में गहराई है इसकी वजह बहुत से ऑलराउंडर हैं।

ये भी पढ़ेंः इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मैच का पूरा प्रिव्यू यहां देखिए, इस मुकाबले की सभी जरूरी बातें

विलियमसन के बगैर खेलेगी न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की टीम उद्घाटन मुकाबले में कप्तान केन विलियमसन के बगैर खेलने उतरेगी। घुटने की चोट से वो पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। ऐसे में टॉम लैथम की कप्तानी में टीम इंग्लैंड से लोहा लेगी। टीम में बतौर ओपनर विल यंग और डेवोन कॉन्वे होंगे। हालांकि रचिन रवींद्र ने पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में टीम उन्हें भी ओपनिंग में फिर मौका दे सकती है। नंबर तीन पर डेरिल मिचेल मोर्चा संभालेंगे। वहीं नंबर चार पर मार्क चैपमैन और नंबर पांच पर कप्तान टॉम लैथम बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। ग्लेन फिलिप्स छठे नंबर पर बतौर फिनिशर काम करेंगे ऑलराउंडर रचिन रवींद्र अगर ओपनिंग नहीं करते हैं तो सातवें पायदान पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। टीम की तेज गेंदबाजी की कमान ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्युसन संभालेंगे। वहीं स्पिन आक्रमण का जिम्मा ईश सोढ़ी के हाथों में होगा।

इंग्लैंड टीम की प्लेइंग 11 (England Playing XI)

जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और मार्क वुड।

न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग 11 (New Zealand Playing XI)

टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited