ENG vs SL Playing 11 Prediction: श्रीलंका के खिलाफ ऐसी हो सकती है डिफेंडिंग चैंपियन की प्लेइंग इलेवन
England vs Sri Lanka, ENG vs SL ODI Dream11 Team, Playing 11 Today Match Prediction: वर्ल्ड कप 2023 के 25वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का सामना श्रीलंका से होगा। दोनों ही टीम अब तक 4-4 मुकाबला खेल चुकी है, लेकिन जीत केवल एक ही मुकाबले में हासिल कर पाई है। ऐसे में वर्ल्ड कप में अंतिम चार की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला अहम है। 26 अक्टूबर को होने वाले मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है, किस खिलाड़ी को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता और किसकी हो सकती है एंट्री, आइए जानते हैं।
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका प्लेइंग-11
England vs Sri Lanka ,ENG vs SL World Cup 2023 Dream11 Team, Playing 11 Today Match Prediction: वर्ल्ड कप के 25वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का सामना श्रीलंका से होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड टीम लगातार दो मुकाबला हार चुकी है और ऐसे में इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उसे अपना बेस्ट देना होगा। जोस बटलर की टीम इस वर्ल्ड कप में अपनी प्रतिभा के मुताबिक नहीं खेल पाई है।
दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम भी केवल एक मुकाबला जीत पाई है। श्रीलंका ने कमजोर नीदरलैंड्स को 5 विकेट से हराया था। इससे पहले शुरुआत के 3 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका की बल्लेबाजी की बात करें तो कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा को छोड़कर बाकी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए हैं। गेंदबाजी में स्टार गेंदबाज हसरंगा की कमी खली है।
England vs Sri Lanka Live Cricket Match Score: यहां जानिए मैच से जुड़े पल-पल के अपडेट्स
दोनों टीमें हैं चोटों से परेशान
दोनों टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है। यही कारण है कि इस मुकाबले में वह अपनी बेस्ट इलेवन उतारना चाहेगी। श्रीलंका के मथीसा पथिराना चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हो गए हैं। ऐसे में ऑलराउंडर एंजेले मैथ्यूज को टीम में शामिल किया गया है। दसुन शनाका पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में श्रीलंका अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने की पुरजोर कोशिश इंग्लैंड के खिलाफ करेगा और इंग्लैंड के समीकरण बिगाड़ने की कोशिश करेगा। साल 2019 में भी इंग्लैंड को लीग दौर में श्रीलंका के खिलाफ 20 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन (Sri Lanka Playing 11 Prediction):
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्ष्णा, मथिसा पथिराना, दिलशान मदुशंका
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन (England Playing 11 Prediction)
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, सैम करन
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
EXPLAINED: IPL 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच खत्म, जानिए किस टीम का कौन सा पलड़ा है भारी
IND vs AUS 2nd Test LIVE Telecast: जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला
Bajrang Punia Ban: पहलवान बजरंग पूनिया को लगा बड़ा झटका, 4 साल तक कुश्ती रिंग में नहीं दिखेंगे
PAK vs ZIM 2nd ODI: सईम अयूब के तूफानी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे से हिसाब किया चुकता
Champions Trophy 2025: चैंपियन्स ट्रॉफी कार्यक्रम को लेकर इस तारीख को होने वाली है महत्वपूर्ण बैठक, लिया जाएगा बड़ा फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited