भारत में खेला जा रहा वर्ल्ड कप बना और भी खास, 21 साल बाद हुआ ये कमाल
ODI World Cup 2023 Points Table: क्रिकेट वर्ल्ड कप में शनिवार को श्रीलंका ने नीदरलैंड को हराकर प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोल दिया है। इसी के साथ सभी 10 टीमों के सामने कम से कम 2 अंक तो जुड़ गए हैं। ऐसा 1992 के बाद पहली बार हुआ है।
वर्ल्ड कप 2023 (फोटो- ICC)
ODI World Cup 2023 Points Table: भारत में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में कई बड़े रिकॉर्ड्स बन रहे हैं और टूट भी रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को नीदरलैंड के खिलाफ श्रीलंका की जीत से एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया। दरअसल 2011 में फाइनल खेलने वाली श्रीलंका की ये पहली जीत थी। इसी के साथ उन्होंने प्वाइंट्स टेबल में खाता खोल दिया।
वर्ल्ड कप की अंक तालिका पर नजर डालें तो अब तक हर टीम ने अपना खाता खोल दिया है। वर्ल्ड कप में ऐसा काफी कम बार देखा गया है। आखिरी बार 1992 का विश्वकप था जब भाग लेने वाली सभी टीमें एक मैच जीतने में कामयाब हुई थी। इसके बाद हर विश्वकप में कोई ना कोई टीम बिना खाता खोले ही चली जाती रही।
न्यूजीलैंड टॉप पर मौजूद वर्ल्ड कप की प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल न्यूजीलैंड टॉप पर मौजूद है। उसने चार मुकाबलें खेले हैं और सभी जीत लिए हैं। दूसरे नंबर पर भारतीय टीम मौजूद है जिसने भी चारों मैच जीते हैं। हालांकि उसका नेट रनरेट कीवियों से कम है। अंक तालिका में तीसरा स्थान साउथ अफ्रीका के पास है जो कि शानदार लय में नजर आ रही है। टेम्ब बावुमा की टीम ने 4 में से 3 मैच जीत लिए हैं। टॉप 4 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भी 4 अंक के साथ शामिल है।
श्रीलंका ने ऐसे दर्ज की जीत
श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच खेले गए मैच की बात करें तो इसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने 262 रन बनाए। वहीं इसका पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने शुरुआती दो झटकों के बाद दमदार वापसी की और 48.2 ओवर में मैच खत्म कर अपनी पहली जीत दर्ज की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
IND vs ENG 3rd T20 Preview: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, शमी की वापसी चाहेंगे फैंस
Champions Trophy 2025 Tickets: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कब शुरू होगी टिकटों की बिक्री? सामने आया बड़ा अपडेट
जसप्रीत बुमराह बने ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024, भारत के लिए रचा इतिहास
Shan Masood Big Statement: आप खिलाड़ियों का अनादर नहीं कर सकते... जानिए पाकिस्तान मीडिया पर क्यों भड़के शान मसूद
स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, दूसरी बार बनीं ICC महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited