ICC World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले सहित 9 मैचों के कार्यक्रम में हुआ बदलाव

icc world cup 2023rescheduled fixture: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से आयोजित होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 के कार्यक्रम के 9 मैचों में बदलाव किया गया है। जानिए नौ मुकाबलों की नई तारीखें और वेन्यू।

भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी वर्ल्ड कप 2023( साभार ICC)

दुबई: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से आयोजित होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 के कार्यक्रम के 9 मैचों में बदलाव किया गया है। आईसीसी ने इस बदलाव पर मुहर लगाते हुए नए सिरे से कार्यक्रम जारी कर दिया है। भारत पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को खेले जाने वाले महामुकाबले अब 14 अक्टूबर को खेला खेला जाएगा। इसके अलावा इंग्लैंड का अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में 14 अक्टूबर को खेला जाने वाले मुकाबला अब एक दिन बाद 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।
इसके अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हैदराबाद में 12 अक्टूबर को खेला जाने वाला मुकाबला अब 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनई में खेला जाने वाला मैच अब 13 अक्टूबर के बजाए 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसी तरह न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच 14 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाने वाला मैच अब 13 अक्टूबर को होगा। अब यह मैच डे-नाइट होगा।

आईसीसी विश्व कप 2023 पूरा कार्यक्रम

End Of Feed