विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऐसी है भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11

आईसीसी विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत के होने जा रही है। जानिए इस मुकाबले में कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11?

IND vs NZ First Semi Final Playing XI

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला सेमीफाइनल प्लेइंग-11

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे 13वें वनडे विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच भिड़ंत होने जा रही है। एक तरफ पिछले बार की उपविजेता न्यूजीलैंड है तो दूसरी तरफ विजय रथ पर सवाल मेजबान टीम इंजिया। भारतीय टीम लीग दौर के 9 में से 9 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है वहीं कीवी टीम 9 में से 5 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही है।

यहां पढ़े भारत बनाम न्यूजीलैंड आज के मैच का लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट और जानें कहां देखें मैच का लाइव स्कोर प्रसारण

बदला लेने पर है टीम इंडिया की नजर

भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला चार साल पुराना हिसाब चुकता करने का शानदार मौका है। इंग्लैंड में आयोजित विश्व 2019 के सेमीफाइनल में भी भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने थीं। बारिश से प्रभावित उस मुकाबले में रिजर्व डे पर भारतीय टीम को 18 रन के करीबी अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में एक बार फिर पहिया घूमकर वहीं पहुंच गया है जहां रोहित शर्मा की टीम हिसाब बराबर करने की अपनी ओर से पुरजोर कोशिश करते फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी।

अच्छी शुरुआत के बाद कीवी टीम ने गंवा कर दी थ लय

कीवी टीम ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी और लगातार चार मैच में जीत दर्ज की। इसके बाद अगले चार मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसने मैच गंवाए ये चारों टीमें ही अंत में टॉप फोर में पहुंची हैं। ऐसे में कीवी टीम के लिए फाइनल और खिताबी जीत की राह आसान नहीं होने जा रही है।रा

दोनों नहीं करेंगी एकादश में बदलाव

हालांकि दोनों टीमे अपनी एकादश में सेमीफाइनल मुकाबले में बदलाव नहीं करेंगी। धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेले लीग मुकाबले के बाद से भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं किया है। उसी टीम पर रोहित शर्मा एक बार फिर भरोसा जताएंगे। वहीं कीवी टीम में तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन की एंट्री होगी जो शुरुआती मैचों के बाद चोटिल हो गए थे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत की प्लेइंग 11 (India Playing XI): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 (New Zealand Playing XI):

डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन,मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited