विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऐसी है भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11

आईसीसी विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत के होने जा रही है। जानिए इस मुकाबले में कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11?

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला सेमीफाइनल प्लेइंग-11

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे 13वें वनडे विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच भिड़ंत होने जा रही है। एक तरफ पिछले बार की उपविजेता न्यूजीलैंड है तो दूसरी तरफ विजय रथ पर सवाल मेजबान टीम इंजिया। भारतीय टीम लीग दौर के 9 में से 9 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है वहीं कीवी टीम 9 में से 5 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही है।

यहां पढ़े भारत बनाम न्यूजीलैंड आज के मैच का लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट और जानें कहां देखें मैच का लाइव स्कोर प्रसारण

बदला लेने पर है टीम इंडिया की नजर

भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला चार साल पुराना हिसाब चुकता करने का शानदार मौका है। इंग्लैंड में आयोजित विश्व 2019 के सेमीफाइनल में भी भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने थीं। बारिश से प्रभावित उस मुकाबले में रिजर्व डे पर भारतीय टीम को 18 रन के करीबी अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में एक बार फिर पहिया घूमकर वहीं पहुंच गया है जहां रोहित शर्मा की टीम हिसाब बराबर करने की अपनी ओर से पुरजोर कोशिश करते फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी।

End Of Feed