World Cup 2023: अक्टूबर में शुरू हो सकता है वर्ल्ड कप, फाइनल मुकाबला इस मैदान पर होना तय

World Cup 2023: भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो सकती है। 46 दिन तक चलने वाले इस बड़े इवेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। इसके लिए बीसीसीआई ने 12 वेन्यू को शॉर्टलिस्ट कर लिया है। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा।

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम

2023 वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में होने वाला है। ईएसपीएन क्रिक इंफो के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो सकती है, जो 19 नवंबर तक चलेगी। वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए बीसीसीआई ने कम से कम एक दर्जन वेन्यू को शॉर्टलिस्ट किया है, जिसका फाइनल मुकाबला वर्ल्ड के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

संबंधित खबरें

इन वेन्यू को किया गया है शॉर्टलिस्टबीसीसीआई ने इस मार्की इवेंट के लिए कुल 12 वेन्यू शॉर्टलिस्ट किए हैं। अहमदाबाद के अलावा जिन वेन्यू को इस बड़े इवेंट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, उसमें बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई है। हालांकि, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

संबंधित खबरें

46 दिन में होंगे 48 मैच

संबंधित खबरें
End Of Feed