ICC World Cup 2023, PAK vs NED Preview: आज पाकिस्तान की टक्कर नीदरलैंड्स से होगी, जानिए इस मुकाबले की सभी जरूरी बातें

PAK vs NED Match Preview Today, World Cup 2023: आज आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम हर विभाग में नीदरलैंड्स पर हावी होती नजर आ सकती है। जानिए इस विश्व कप 2023 मैच से जुड़ी सभी जरूरी और अहम बातें।

पाकिस्तान-नीदरलैंड्स मैच प्रिव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • वनडे वर्ल्ड कप 2023- दूसरा मैच
  • पाकिस्तान और नीदरलैंड्स टीमों की भिड़ंत
  • हैदराबाद के मैदान पर पहली बार खेलेंगी दोनों टीमें
PAK vs NED World Cup 2023 Match Preview: पाकिस्तान एकदिवसीय विश्व कप में शुक्रवार को जब यहां नीदरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा तो उसे अपनी खामियों को दूर करने और स्टार खिलाड़ियों के फॉर्म में लौटने की उम्मीद होगी। एशिया कप के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहने और दोनों अभ्यास मैचों में शिकस्त के बाद पाकिस्तान को अगर एकदिवसीय क्रिकेट की इस शीर्ष प्रतियोगिता में नॉकआउट तक जाना है तो अपने खेल में आज सुधार करके दिखाना होगा।
पाकिस्तान की समस्या शीर्ष क्रम के साथ शुरू हो जाती है। उसकी सलामी जोड़ी काफी प्रभावी नहीं लग रही। इमाम उल हक का एकदिवसीय क्रिकेट में औसत 50 से अधिक है लेकिन भारत में सपाट पिचों पर उन्हें 82 के स्ट्राइक रेट से बेहतर गति से रन बनाने होंगे। इमाम के नीदरलैंड के खिलाफ पारी का आगाज करने की उम्मीद है लेकिन टीम को खराब फॉर्म से जूझ रहे फखर जमां और अब्दुल्ला शफीक में से एक को उनके जोड़ीदार के रूप में चुनना होगा।
End Of Feed