ICC World Cup 2023: धर्मशाला में फंसी टीम इंडिया, जानिए क्या है पूरा मामला

भारतीय क्रिकेट टीम धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में जीत के बाद फंस गई है। जानिए क्या है पूरा मामला अबतक इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए अबतक लखनऊ क्यों नहीं पहुंच सकी है टीम?

Indian Cricket team

भारतीय क्रिकेट टीम(साभार KL Rahul)

धर्मशाला: रोहित शर्मा की कप्तानी में विश्व कप में धमाल मचा रही टीम इंडिया धर्मशाला में फंस गई है। भारतीय टीम को आज इंग्लैंड के खिलाफ अगले मुकाबले के लिए लखनऊ रवाना होना था लेकिन प्लेन में खराबी की वजह से टीम इंडिया धर्मशाला से लखनऊ रवाना नहीं हो पाई। टीम को पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर 3 बजे लखनऊ पहुंचना था लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

अब देर रात तक लखनऊ पहुंचेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम हालांकि टीम होटल से शाम साढ़े पांच एयरपोर्ट रवाना हो चुकी है। धर्मशाला में आमतौर पर देर रात फ्लाइट ऑपरेट नहीं होती हैं लेकिन मामला वीवीआईपी और जरूरी है ऐसे में इसमें बदलाव किया जा रहा है। माना जा रहा है कि अब टीम चार्टर्ड प्लेन से लखनऊ जाएगी। आईसीसी ने इसकी नए सिरे से व्यवस्था कर दी है। सूत्रों के मुताबिक रात 8 बजे तक भारतीय टीम लखनऊ पहुंच जाएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होना है।

दो दिन की थी टीम की छुट्टी

दो दिन की भारतीय टीम की छुट्टी थी ऐसे में खिलाड़ियों ने धर्मशाला का वादियों का मजा लिया। धर्मशाला में टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य मंगलवार को ट्रैकिंग पर गए थे। भारतीय खिलाड़ियों ने वहां झरने में नहाने का फैसला किया और मस्ती की तस्वीरें फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर साझा कीं।

विजय रथ पर सवार है भारतीय टीम

टीम इंडिया विश्व कप में अबतक अजेय रही है। अबतक खेले 5 मैच में से 5 में जीत दर्ज करके टीम इंडिया अंक तालिका में पहले पायदान पर काबिज है। दो और जीत उसकी सेमीफाइनल में जगह पक्की करा देगी। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला भारतीय टीम के लिए अहम है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Ankan Kar author

अंकन कर बतौर खेल पत्रकार के रूप में 10 साल देश के बड़े मीडिया संस्थानों से जुड़े हैं। एमएस धोनी के फैन अंकन बगैर किसी विवाद के अपना काम करने में यकीन ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited