ICC World Cup 2023: भज्जी ने कहा भारतीय टीम में खल रही है इन दो प्लेयर्स की कमी, ये साबित हो सकता है एक्स फैक्टर
टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि भारत को आगामी विश्व कप में इन दो खिलाड़ियों की कमी खलेगी और ये खिलाड़ी टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित होगा।
हरभजन सिंह(Harbhajan Singh)
नई दिल्ली: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी वनडे विश्व कप के लिये चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह की कमी खल रही है। चहल और अर्शदीप को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली जिसका ऐलान अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने मंगलवार को किया।
इन दो खिलाड़ियों की खलेगी कमी
हरभजन ने स्टार स्पोटर्स द्वारा कराई गई वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मुझे लगता है कि टीम में दो लोगों की कमी है। युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह। बायें हाथ का तेज गेंदबाज होने के नाते वह काफी उपयोगी रहता। अगर वह शुरुआत में दो विकेट दिला देता। मैं यह नहीं कह रहा कि दाहिने हाथ के गेंदबाज ऐसा नहीं कर सकते लेकिन बायें हाथ के गेंदबाज का सटीक एंगल विकेट दिलाने में मददगार होता है।'
बांए हाथ का गेंदबाज होता है प्रभावी
ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का उदाहरण देते हए उन्होंने कहा, 'आप देख सकते हैं कि शाहीन शाह अफरीदी और मिचेल स्टार्क कितने प्रभावी साबित हो रहे हैं। जब ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप जीता तो मिचेल स्टार्क की अहम भूमिका रही। उन्होंने पहली ही गेंद पर ब्रेंडन मैकुलम को आउट किया। उस रफ्तार के साथ भीतर को आती हुई गेंद हमेशा चुनौतीपूर्ण होती है।'
चहल को मिलनी चाहिए थी टीम में जगह
हरभजन ने आगे कहा,'चहल मैच विनर हैं। उसने किसी दूसरे स्पिनर से ज्यादा विकेट लिये हैं। वह किसी और देश के लिये खेल रहा होता तो हर समय अंतिम एकादश में होता। इतना सब कुछ साबित करने के बाद उसे टीम में होना चाहिये। मैं टीम प्रबंधन का अंग होता तो उसे जरूर चुनता। हम सभी चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट अच्छा करे। विश्व कप में ये खिलाड़ी असरदार होते। भारत को इन दोनों की कमी खलेगी।'
सूर्या हो सकते हैं टीम इंडिया के एक्स फैक्टर
हरभजन के अनुसार सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के ‘एक्स फैक्टर’ हो सकते हैं। उन्होंने कहा,'सूर्यकुमार पूरा पैकेज हैं। जिस क्रम पर वह बल्लेबाजी करता है , मुझे नहीं लगता कि भारत में उससे बेहतर उस क्रम के लिये कोई बल्लेबाज है। पांचवें या छठे नंबर पर वह जैसी बल्लेबाजी करता है, मुझे नहीं लगता कि विराट, रोहित या संजू भी कर सकते हैं।'
रोहित और विराट पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि विराट और रोहित पर टीम को अच्छी शुरूआत देने की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा,'विराट और रोहित पर बहुत कुछ निर्भर करेगा क्योंकि श्रेयस अभी चोट से लौटा है। ईशान किशन फॉर्म में है। केएल राहुल खेलेगा या नहीं, हमें नहीं पता। हार्दिक पंड्या की भूमिका भी अहम होगी। अगर ये सब मिलकर अच्छा खेल सके तो बेहतरीन होगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited