ICC World Cup 2023: भज्जी ने कहा भारतीय टीम में खल रही है इन दो प्लेयर्स की कमी, ये साबित हो सकता है एक्स फैक्टर

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि भारत को आगामी विश्व कप में इन दो खिलाड़ियों की कमी खलेगी और ये खिलाड़ी टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित होगा।

हरभजन सिंह(Harbhajan Singh)

नई दिल्ली: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी वनडे विश्व कप के लिये चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह की कमी खल रही है। चहल और अर्शदीप को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली जिसका ऐलान अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने मंगलवार को किया।

इन दो खिलाड़ियों की खलेगी कमी

हरभजन ने स्टार स्पोटर्स द्वारा कराई गई वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मुझे लगता है कि टीम में दो लोगों की कमी है। युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह। बायें हाथ का तेज गेंदबाज होने के नाते वह काफी उपयोगी रहता। अगर वह शुरुआत में दो विकेट दिला देता। मैं यह नहीं कह रहा कि दाहिने हाथ के गेंदबाज ऐसा नहीं कर सकते लेकिन बायें हाथ के गेंदबाज का सटीक एंगल विकेट दिलाने में मददगार होता है।'

End Of Feed