ICC World Cup 2023: आईसीसी ने किया अभ्यास मैचों के कार्यक्रम का ऐलान, इन दो टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया

आईसीसी ने भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 के अभ्यास मैचों के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। जानिए किन टीमों के खिलाफ खेलेगी आपकी फेवरेट टीम?

आईसीसी विश्व कप 2023 अभ्यास मैचों का पूरा कार्यक्रम

दुबई: आईसीसी ने 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वनडे विश्व कप 2023 के आगाज से पहले खेले जाने वाले अभ्यास मैचों के कार्यक्रम का बुधवार को ऐलान कर दिया। टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 10 टीमें टूर्नामेंट के आगाज से पहले दो-दो अभ्यास मैच खेलेंगी। ये सभी मुकाबले गुवाहाटी, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम में 29 सितंबर से 3 अक्टबूर के बीच खेले जाएंगे। ये मैच सभी टीमों को अपनी तैयारियों को परखने और भारतीय परिस्थितियों के साथ सामंजस्य बिठाने का अच्छा मौका होंगे।

संबंधित खबरें

अभ्यास मैचों का आगाज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में मुकाबले के साथ होगा। इसी दिन दक्षिण अफ्रीकी टीम अफगानिस्तान से तिरुवनंतपुरम में भिड़ेगी। वहीं दिन का तीसरा मुकाबला हैदराबाद में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा। भारतीय टीम का दूसरा अभ्यास मैच 3 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम में नीदरलैंड के साथ होगा।

संबंधित खबरें

मेजबान भारतीय टीम गत विजेता इंग्लैंड से 30 सितंबर को गुवाहाटी में अभ्यास मैच में भिड़ेगी। इसी दिन पांच बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया नीदरलैंड से तिरुवनंतपुरम में अभ्यास करेगी। ये सभी मुकाबले दोपहर दो बजे से खेले जाएंगे। मैच में दल के सभी 15 खिलाड़ियों को मैदान में उतरने की अनुमति होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed