IND vs NED: भारत-नीदरलैंड मैच में इन खिलाड़ियों के बीच दिखेगी कांटे की टक्कर

India vs Netherlands player battles: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत और नीदरलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच में कई खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। इसमें रोहित शर्मा विराट कोहली समेत अन्य भारतीय प्लेयर्स भी शामिल है।

भारत VS नीदरलैंड

India vs Netherlands player battles: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलने वाली है। इस मैच का आयोजन बेंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाने वाला है। भारतीय टीम अब तक अजेय रही है ऐसे में वे मैच को जीतकर सेमीफाइनल की शानदार तैयारी करना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर नीदरलैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। लेकिन उसकी निगाहें चैंपियंस ट्रॉफी पर होगी। मैच से पहले भले ही भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा हो लेकिन नीदरलैंड के कुछ खिलाड़ी भारत को परेशान कर सकते हैं।

भारत नीदरलैंड मैच में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी टक्कर 1. रोहित शर्मा vs आर्यन दत्त

भारत के कप्तान रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 442 रन बना लिए हैं। हिटमैन को आर्यन दत्त से चुनौती मिल सकती है। आर्यन दत्त का पावरप्ले में प्रदर्शन शानदार रहा है। वे अब तक विश्वकप में 10 विकेट ले चुके हैं जिसमें से 4 पावरप्ले में आए हैं।

2. स्कॉट एडवर्ड्स vs कुलदीप यादव

End Of Feed