ICC World Cup Qualifier: सुपर सिक्स में पहुंचा श्रीलंका, आयरलैंड का टूटा सपना, हुआ दूसरे दौर की 6 टीमों का फैसला
श्रीलंका ने रविवार को आयरलैंड को 133 रन के बड़े अंतर से मात देकर आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स राउंड में प्रवेश कर लिया है। उलटफेर में माहिर आयरलैंड इस बार खुद उलटफेर का शिकार हो गया है।
श्रीलंका क्रिकेट टीम(साभार ICC)
बुलावायो: दसुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने रविवार को वर्ल्ड कप क्वालीफायर के मुकाबले में आयरलैंड को 133 रन के बड़े अंतर से रौंदकर सुपर सिक्स राउंड में एंट्री कर ली। यह श्रीलंका की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। वहीं दूसरी तरफ आयरलैंड की टीम लगातार तीसरे मैच में तीसरी हार के बाद बाहर हो गई है। आयरलैंड की टीम भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप में खेलती नजर नहीं आएगी। बड़े उलटफेर करने वाली आयरिश टीम क्वालीफायर्स में खुद ही उलटफेर का शिकार हो गई। श्रीलंका की जीत के बाद ओमान और स्कॉटलैंड ने भी ग्रुप बी से सुपर सिक्स राउंड में एंट्री कर ली है। संबंधित खबरें
करुणारत्ने और सदीरा ने खेली आतिशी पारियां
मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने की 103 रन की शतकीय और सदीरा समरविक्रमा(82) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 49.5 ओवर में 325 रन का स्कोर खड़ा किया। लंका डिसिल्वा ने अंतिम ओवरों में 35 गेंद में 42 रन की आतिशी पारी खेलकर टीम को 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। आयरलैंड के लिए मार्क अडेर ने 4, बैरी मैकार्थी ने 3 और गेराथ डेलानी ने 2 विकेट अपने नाम किए। एक खिलाड़ी रन आउट हो गया।संबंधित खबरें
192 रन पर ढेर हुआ आयरलैंड संबंधित खबरें
जीत के लिए 326 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरिश टीम की खराब शुरुआत रही। 29 के स्कोर पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट गए थे। इसके बाद विकेटों के गिरने की सिलसिला अंत तक नहीं थमा। वनिंदु हसरंगा की फिरकी के आगे आयरिश बल्लेबाजों की एक नही चली। आयरलैंड का कोई बल्लेबाज पचास रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका। हसरंगा ने 10 ओवर में 79 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए वहीं 2 सफलता महीश तीक्ष्णा को मिली। 1-1 विकेट कसुन रंजीता, लहिरू कुमारा और दसुन शनाका के खाते में गया। आयरलैंड की पूरी टीम 31 ओवर में 192 रन बनाकर ढेर हो गई। कर्टिस कैंफर ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। वहीं 33 रन की पारी हैरी ट्रैक्टर ने खेली। संबंधित खबरें
गेंदबाजी में हसरंगा फिर चमके संबंधित खबरें
वनिंदु हसरंगा ने टूर्नामेंट में अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए लगातार तीसरे मैच में 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा किया। उन्होंने यूएई के खिलाफ 24 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। वहीं ओमान के खिलाफ 13 रन देकर 5 और आयरलैंड के खिलाफ 79 रन देकर 5 विकेट लिए। तीन मैच में हसरंगा के खाते में 16 विकेट हो गए हैं। संबंधित खबरें
ये टीमें पहुंची सुपर सिक्स में
आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में ये 6 टीमें सुपर सिक्स दौर में पहुंचने में सफल रही हैं। ग्रुप ए से मेजबान जिंब्बावे, नीदरलैंड और वेस्टइंडीज की जगह पक्की हो गई है। वहीं ग्रुप बी से श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान। सभी टीमों के एक-एक मैच अभी बकाया हैं। ऐसे में कौन सी टीम का सुपर सिक्स में किससे मुकाबला होगा इसका फैसला नहीं हो सका है।संबंधित खबरें
स्कॉटलैंड ने दी ओमान को मात
टूर्नामेंट के एक अन्य मैच में स्कॉटलैंड ने ओमान को 76 रन से शिकस्त दी। ब्रैंडन मैकमुलेन की 136 रन की पारी से स्कॉटलैंड की टीम ने 50 ओवर में 320 रन बनाये। ओमान की टीम इसके जवाब में नौ विकेट पर 244 रन ही बना सकी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited