World Cup 2023: क्या होगा अगर बारिश के कारण धुल गया भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मुकाबला

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले तय हो चुके हैं। इस मुकाबले से पहले फैंस के लिए अच्छी खबर है। दरअसल आईसीसी ने नॉकआउट मैच के लिए रिजर्व डे की व्यवस्था कर दी है। यानि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में बारिश बाधा नहीं बन पाएगी।

India vs New Zealand

वर्ल्ड कप 2023 के सभी कप्तान (साभार-ICC)

वर्ल्ड कप 2023 की चार सेमीफाइनलिस्ट टीम तय हो गई है। 15 नवंबर को होने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से जबकि 16 नवंबर को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका का सामना 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा।

पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जाएगा। लेकिन इस नॉकआउट मुकाबले से पहले फैंस के मन में बारिश को लेकर आशंका है कि अगर सेमीफाइनल में बारिश विलेन बनी तो मैच का क्या होगा? इसको लेकर आईसीसी ने फैंस की दुविधा दूर कर दी है।

नॉक आउट के लिए है रिजर्व डे

आईसीसी ने नॉकआउट मुकाबले के लिए रिजर्व डे की व्यवस्था की है। यदि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाता है तो अगले दिन वहीं से मुकाबला रिजर्व डे में खेला जाएगा।

रिजर्व डे धुला तो क्या होगा?

यदि मुकाबला रिजर्व डे में भी पूरा नहीं हो पाता है तो ऐसे में विजेता घोषित करने के लिए प्वाइंट्स टेबल की मदद ली जाएगी। ऐसे में लीग मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम को फायदा होगा। यानि भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ता है तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी। ठीक इसी प्रकार दूसरे सेमीफाइनल में प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया से ऊपर रहने वाली साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited