WTC Points Table: श्रीलंका को मैनचेस्टर टेस्ट में पटखनी देकर इंग्लैंड ने लगाई प्वाइंट्स टेबल में ऊंची छलांग

श्रीलंका को मैनचेस्टर टेस्ट में मात देकर इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र की अंकतालिका में टॉप-5 में एंट्री करने में सफल रही है। इंग्लैंड को लगातार चार टेस्ट जीत का फायदा मिला है।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

WTC Points Table: इंग्लैंड ने श्रीलंका को मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में पांच विकेट से मात दी। यह भारत के खिलाफ साल की शुरुआत 1-4 से हार के बाद लगातार चौथी जीत है। लगातार चार टेस्ट मैचों में जीत का फायदा इंग्लैंड को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र की अंकतालिका में मिला है। इंग्लैंड की टीम तीन स्थान की छलांग लगाकर टॉप फाइव में एंट्री करने में सफल रही है।

इंग्लैंड ने लगाई तीन स्थान की छलांग

मैनचेस्टर टेस्ट में जीत के बाद इंग्लैंड की टीम मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में 41.07 के जीत प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। इस मैच से पहले इंग्लैंड 13 मैच में 6 जीत, 6 हार और एक ड्रॉ के साथ सातवें पायदान पर था। उसके जीत प्रतिशत 36.54 का था। इंग्लैंड के खाते में 19 डिमैरिट प्वाइंट हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल(साभार ICC)

चौथे से पांचवें पायदान पर खिसका श्रीलंका

वहीं श्रीलंका की टीम वहीं श्रीलंका 5 मैच में 2 जीत 3 हार के साथ चौथे से पांचवें पायदान पर खिसक गई है। मैनचेस्टर में हार के बाद उसका जीत प्रतिशत 50 से 40 हो गया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम पांचवें से छठे पायदान पर खिसक गई है।
End Of Feed