WTC Points Table: भारत और ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल, टीम इंडिया को हुआ बड़ा नुकसान

World Test Championship Points Table: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में 28 रन की करीबी हार का बड़ा नुकसान हुआ है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बावजूद ज्यादा असर नहीं पड़ा है। जानिए अब कैसा है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल का हाल?

भारत बनाम इंग्लैंड

हैदराबाद: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में रविवार का दिन बेहद नाटकीय रहा। दूसरे सत्र की विजेता और उपविजेता ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों को अपने-अपने मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया को जहां डे-नाइट टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। वहीं टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में सीरीज के पहले टेस्ट में 28 रन के अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा। भारतीय टीम चौथी पारी में जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और पूरी टीम 202 रन पर ढेर हो गई।

पहले पायदान पर काबिज है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। उसके खाते में 10 मैच में 6 जीत, 3 हार और एक ड्रॉ के साथ कुल 66 अंक हो गए हैं। उसका जीत प्रतिशत अभी भी 55 है जो कि अन्य टीमों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद भी पहले पायदान पर काबिज है।

End Of Feed