WTC फाइनल की ओर टीम इंडिया ने बढ़ाए कदम, नागपुर टेस्ट के बाद ऐसा है अंक तालिका का हाल
भारतीय क्रिकेट टीम नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में पारी और 132 रन के अंतर से बड़ी जीत दर्ज करने अपने कदम 7 जून से ओवल में खेले गए फाइनल की तरफ बढ़ा दिए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम(साभार AP)
नागपुर: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नागपुर में खेले पहले टेस्ट मैच में पारी और 132 रन के अंतर से पटखनी देकर धमाकेदार शुरुआत की है। टीम इंडिया ने 4 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करके 7 जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन के फाइनल की ओर एक कदम और बढ़ा दिए हैं।
भारत के खाते में हुए 111 अंकनागपुर टेस्ट में पारी और 132 रन के अंतर से जीत के बाद भारतीय टीम के खाते में 10 जीत, 4 हार और 2 ड्रॉ के साथ कुल 111 अंक हो गए हैं। भारतीय टीम के खाते में पांच निगेटिव अंक भी हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम नागपुर में हार के बाद भी पहले पायदान पर 10 जीत, 2 हार और 4 ड्रॉ के साथ काबिज है। 70.83 जीत प्रतिशत के साथ उसके खाते में 136 अंक हैं। वो पहले ही फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल
दूसरी पारी में महज 91 रन पर ढेर हुए कंगारूनागपुर टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम ने जवाब देते हुए 400 रन बनाकर 223 रन की बढ़त हासिल करते दूसरी पारी में कंगारुओं को 91 रन पर ढेर करके पारी और 132 रन के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया। भारत के लिए दूसरे पारी में अश्विन ने 37 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं 2-2 विकेट शमी और जडेजा के खाते में और एक विकेट अक्षर पटेल के खाते में गया।
मैच से पहले ऐसा था अंक तालिका का हालपिछले बार की उपविजेता भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे पायदान पर चल रही थी। उसके खाते में 75.56 जीत प्रतिशत के साथ 136 अंक थे। वहीं भारतीय टीम 8 जीत और 58.93 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited