WTC फाइनल की ओर टीम इंडिया ने बढ़ाए कदम, नागपुर टेस्ट के बाद ऐसा है अंक तालिका का हाल

भारतीय क्रिकेट टीम नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में पारी और 132 रन के अंतर से बड़ी जीत दर्ज करने अपने कदम 7 जून से ओवल में खेले गए फाइनल की तरफ बढ़ा दिए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम(साभार AP)

नागपुर: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नागपुर में खेले पहले टेस्ट मैच में पारी और 132 रन के अंतर से पटखनी देकर धमाकेदार शुरुआत की है। टीम इंडिया ने 4 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करके 7 जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन के फाइनल की ओर एक कदम और बढ़ा दिए हैं।

संबंधित खबरें

भारत के खाते में हुए 111 अंकनागपुर टेस्ट में पारी और 132 रन के अंतर से जीत के बाद भारतीय टीम के खाते में 10 जीत, 4 हार और 2 ड्रॉ के साथ कुल 111 अंक हो गए हैं। भारतीय टीम के खाते में पांच निगेटिव अंक भी हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम नागपुर में हार के बाद भी पहले पायदान पर 10 जीत, 2 हार और 4 ड्रॉ के साथ काबिज है। 70.83 जीत प्रतिशत के साथ उसके खाते में 136 अंक हैं। वो पहले ही फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है।

संबंधित खबरें

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल

संबंधित खबरें
End Of Feed