WTC Points Table: दिल्ली में कंगारुओं के खिलाफ किला फतह करने के बाद, टीम इंडिया का मजबूत हुआ फाइनल का दावा
ICC World Test Championship Points Table: नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट अंतर से जीत दर्ज करके भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 की अजेय बढ़त के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की ओर एक कदम और बढ़ा लिया है। जानिए कैसा है दिल्ली टेस्ट के बाद प्वाइंट्स टेबल का हाल?
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल
दुबई: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट से पटखनी देकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। नई दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 113 रन पर ढेर हो गई और पहली पारी में एक रन के मामूली अंतर से पिछड़ने वाली भारतीय टीम को जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य मिला। जिसे उसने तीसरे दिन चायकाल से पहले 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 100वां टेस्ट खेल रहे पुजारा ने कोना भरत के साथ मिलकर भारतीय टीम को जीत की दहलीज पारी करा दी। पुजारा ने टॉड मर्फी की गेंद पर विजयी चौका जड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरे टेस्ट में तीन दिन से कम वक्त में टीम इंडिया के सामने घुटने टेक दिए।
फाइनल की ओर बढ़ाया एक और कदमइस जीत के साथ टीम इंडिया ने इंग्लैंड के लंदन ओवल में 7 से 11 जून के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में खिताबी जीत भिड़ने के लिए अपना दावा और मजबूत कर लिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को 4 टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2 मैच के अंतर से पटखनी देना जरूरी था। ऐसे में भारतीय टीम अगर सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट मैच में से एक में जीत दर्ज कर लेती है तो उसे लगातार दूसरी बार फाइनल में शिरकत करने का मौका मिल जाएगा।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल
ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का हालदिल्ली टेस्ट से पहले भारतीय टीम के खाते में 15 टेस्ट में 9 जीत 4 हार और 2 ड्रा के साथ 111 अंक दर्ज थे। भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 61.67 जीत प्रतिशत था। वहीं फाइनल का टिकट हासिल कर चुकी ऑस्ट्रेलिया के खाते में 16 टेस्ट में 10 जीत, 2 हार और 4 के साथ 136 अंक दर्ज थे। लेकिन दिल्ली में जीत के साथ भारतीय टीम के खाते में 123 अंक हो गए हैं और उसका जीत प्रतिशत 64.06 हो गया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के खाते में हार के साथ 136 अंक हैं लेकिन उसका जीत प्रतिशत घटकर 66.67प्रतिशत रह गया है।
इंदौर में खेला जाएगा तीसरा टेस्टभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। उस मैदान पर टेस्ट में भारतीय टीम का 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड है। यहां खेले गए दो टेस्ट मैच में भारत ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को पटखनी दी थी। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि भारतीय टीम इंदौर में जीत दर्ज करके लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टिकट हासिल कर लेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited