ICC WTC Final: हरभजन बोले- भारत ने नहीं दिखाई दिलेरी, खिताब जीतने के लिए खेलना होगा बेखौफ क्रिकेट

पिछले दस साल में एक भी आईसीसी खिताब नहीं जीत सकी भारतीय टीम की स्थिति ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में खराब है।

हरभजन ने दी बेखौफ खेलने की सलाह (file photo)

ICC WTC Final: भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि मौजूदा टीम ने वह निर्भीकता नहीं दिखाई जो आईसीसी खिताब जीतने के लिए चाहिए होती है और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में चार तेज गेंदबाजों को लेकर उतरने का फैसला सही नही था। पिछले दस साल में एक भी आईसीसी खिताब नहीं जीत सकी भारतीय टीम की स्थिति ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में खराब है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

नतीजे की परवाह किए बिना खुलकर खेलना होगाकमेंटेटर की भूमिका में ओवल पहुंचे हरभजन ने भारतीय खिलाड़ियों को नतीजे की चिंता किए बिना खेलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कौशल में कोई कमी नहीं है। जितने बड़े मैच खेलेंगे, उतना ही बेहतर होगा। मुझे लगता है कि ऐसे मैचों में खुलकर खेलने की जरूरत है। हम अधिक रक्षात्मक हो रहे हैं। हमें नतीजे की परवाह किए बिना खुलकर खेलना होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed