ICC WTC Final: पोंटिंग ने की मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ, भारतीय गेंदबाजों को दी ये नसीहत

सिराज ने 108 रन देकर चार विकेट लिए लेकिन उनके अलावा कोई और गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर लगाम नहीं लगा सका।

Ricky ponting

Ricky ponting

ICC WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में फुललैंग्थ गेंदबाजी नहीं करके भारत ने अपना ही नुकसान किया है। हालांकि, उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बेहद प्रतिस्पर्धी बताते हुए उनकी तारीफ की है। सिराज ने 108 रन देकर चार विकेट लिए लेकिन उनके अलावा कोई और गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर लगाम नहीं लगा सका। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- गावस्कर ने कप्तान रोहित की फॉर्म पर उठाए सवाल, रहाणे की जमकर की तारीफ

सिराज बेहद प्रतिस्पर्धी

पोंटिंग ने आईसीसी से कहा, सिराज बेहद प्रतिस्पर्धी हैं। कई बार भावनाओं में बह जाता है लेकिन जब हालात अनुकूल नहीं हो तो टीम में ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है। कल सुबह पहली गेंद से दूसरे दिन दोपहर तक वह 86 या 87 मील की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा था और यही उसके तेवर बताता है। पोंटिंग ने कहा कि भारतीयों को शॉर्टपिच गेंदों की बजाय पूरी लैंग्थ वाली गेंद डालनी चाहिए थी।

सिराज ने शॉर्ट गेंदें डालकर अपना नुकसान किया

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि उन्होंने कल पहले घंटे में शॉर्ट गेंदें डालकर अपना नुकसान खुद किया। उनके पास नई ड्यूक गेंद थी और फुललैंग्थ गेंदबाजी करके उन्हें फायदा हो सकता था। लंच तक ऑस्ट्रेलिया के चार-पांच विकेट गिर सकते थे। उन्होंने इस बहस में पड़ने से इनकार किया कि भारत को रविचंद्रन अश्विन को उतारना चाहिए था या नहीं, लेकिन कहा कि चार तेज गेंदबाजों को लेकर उतरने के फैसले का भारत को बाद में फायदा मिल सकता है।

उन्होंने कहा, मुझे पता है कि कप्तान की इसके लिए आलोचना हो रही है लेकिन यह अकेले उसका फैसला नहीं था। मैंने देखा राहुल द्रविड़ और रोहित कल सुबह लंबी बात कर रहे थे। अगर उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया तो चार तेज गेंदबाजों को लेकर उतरना ही था। अभी तक इसका फायदा नहीं मिला है, लेकिन मैच में अभी काफी समय है और इतनी जल्दी फैसला नहीं सुनाना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited