ICC WTC Final: पोंटिंग ने की मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ, भारतीय गेंदबाजों को दी ये नसीहत

सिराज ने 108 रन देकर चार विकेट लिए लेकिन उनके अलावा कोई और गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर लगाम नहीं लगा सका।

Ricky ponting

ICC WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में फुललैंग्थ गेंदबाजी नहीं करके भारत ने अपना ही नुकसान किया है। हालांकि, उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बेहद प्रतिस्पर्धी बताते हुए उनकी तारीफ की है। सिराज ने 108 रन देकर चार विकेट लिए लेकिन उनके अलावा कोई और गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर लगाम नहीं लगा सका। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

सिराज बेहद प्रतिस्पर्धी

पोंटिंग ने आईसीसी से कहा, सिराज बेहद प्रतिस्पर्धी हैं। कई बार भावनाओं में बह जाता है लेकिन जब हालात अनुकूल नहीं हो तो टीम में ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है। कल सुबह पहली गेंद से दूसरे दिन दोपहर तक वह 86 या 87 मील की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा था और यही उसके तेवर बताता है। पोंटिंग ने कहा कि भारतीयों को शॉर्टपिच गेंदों की बजाय पूरी लैंग्थ वाली गेंद डालनी चाहिए थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed