WTC Points Table में भारत ने लगाई बंपर छलांग, अब केवल इस देश से पीछे

World Test Championship points Table 2023-25: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विशाल जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बंपर फायदा हुआ है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25

World Test Championship points Table 2023-25: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विशाल जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत को इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में भी बंपर फायदा हुआ है। टीम अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। पहला स्थान अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पास ही है।

संबंधित खबरें

इस मैच की शुरुआत से पहले भारत पांचवें नंबर पर थी और वह बांग्लादेश के भी पीछे थी। लेकिन मैच में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी के चलते वह तीन स्थान ऊपर उठकर दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। भारत का पीसीटी 52.77 हो गया और इससे उन्हें दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से आगे निकलने का मौका मिला, जिनके पास 50 का पीसीटी है।

संबंधित खबरें

मैच का लेखा-जोखा

दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए 399 रन का पीछा कर रही इंग्लैंड की दूसरी पारी 292 रन पर समेट कर भारतीय गेंदबाजों ने उनके ‘बैजबॉल’ के तमगे पर कड़ा प्रहार किया। इस जीत से भारत ने श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर लिया।भारतीय टीम ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के 209 रन के दम पर पहली पारी में 396 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की पहली पारी को 253 रन पर समेट दिया था।दूसरी पारी में शुभमन गिल ने शतक जड़ा जिसकी बदौलत भारत इंग्लैंड को 399 रनों का लक्ष्य देने में सफल रही।

संबंधित खबरें
End Of Feed