WTC Points Table: पाकिस्तान ने किया पहले पायदान पर कब्जा, जानिए कहां है हिंदुस्तान

श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 के अंतर से जीत के बाद पाकिस्तान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र की अंक तालिका में पहले पायदान पर मजबूती से काबिज हो गई है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

कोलंबो: बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के तीसरे चक्र की धमाकेदार शुरुआत की है। मेजबान श्रीलंका का दो मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से पाकिस्तान ने सूपड़ा साफ कर दिया। गुरुवार को पाकिस्तानी टीम ने श्रीलंका को दूसरी पारी में 188 रन पर ढेर करके मैच पारी और 222 रन के अंतर से अपने नाम किया।

पाकिस्तान ने किया पहले पायदान पर कब्जा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा अंक तालिका में पाकिस्तान की टीम दो मैच में दो जीत के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान के खाते में 24 अंक हो गए हैं और उसका जीत प्रतिशत 100 हो गया है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की सारीज में 1-0 के अंतर से जीत के बाद दूसरे पायदान पर खिसक गई है। टीम इंडिया के खाते में 16 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 66.67 है।

End Of Feed