ICC Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल पर नहीं माना पाकिस्तान तो छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाथों से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी छनती दिख रही है। पाकिस्तान के पास हाइब्रिड मॉडल के आधार पर टूर्नामेंट के आयोजन के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। अगर पाकिस्तान इसके लिए राजी नहीं होता है तो टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर स्थानांतरित किया जा सकता है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (साभार ICC)

मुख्य बातें
  • हाईब्रिड मॉडल के पक्ष में हैं सभी आईसीसी बोर्ड मेंबर
  • पाकिस्तान कर चुका है इस मॉडल को इनकार
  • नहीं माना पाकिस्तान तो चुना जाएगा नया मेजबान

दुबई: आईसीसी बोर्ड के सभी सदस्यों ने भारत के सुरक्षा कारणों से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने के निर्णय का समर्थन किया है। भारत सरकार ने बीसीसीआई को टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजने की सलाह दी थी। इसके बाद बीसीसीआई ने आईसीसी को इस बारे में आधिकारिक तौर पर सूचना दे दी थी। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई द्वारा पाकिस्तान दौरे पर नहीं आने के वजह लिखित में देने की मांग की थी और हाईब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट के आयोजन के प्लान को सिरे से खारिज कर दिया था।

शुक्रवार को स्थगित हुई आईसीसी बोर्ड की बैठक

ऐसे में शुक्रवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पाकिस्तान में आयोजन के मसल पर आईसीसी बोर्ड की अहम बैठक थी जिसे 15 मिनट बाद ही शनिवार 30 नवंबर के लिए स्थगित कर दिया गया। बैठक में कोई फैसला निकलता दिख रहा था। लेकिन शुक्रवार देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी बोर्ड के सभी सदस्य देश भारत के हाइब्रिड मॉडल के आधार पर टूर्नामेंट में शिरकत करने के विचार पर सहमत हैं।

आड़ियल रवैय्या पड़ सकता है पाकिस्तान के लिए भारी

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के पास हाईब्रिड मॉडल के आधार पर टूर्नामेंट के आयोजन के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। अगर पीसीबी हाईब्रिड मॉडल पर सहमत नहीं होता है तो टूर्नामेंट को पाकिस्तान से स्थानांतरित करने का फैसला आईसीसी बोर्ड कर सकता है। ऐसे में शनिवार को होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक बेहद अहम हो गई है।

End Of Feed