अगर रॉबिन उथप्पा ने मान ली होती अनिल कुंबले की ये बात, RCB आईपीएल चैंपियन बन जाती

IPL, Robin Uthappa, Anil Kumble, RCB: आईपीएल के 16 सालों के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कभी भी चैंपियन नहीं बन सकी है और इस साल भी हालात ठीक नहीं लग रहे हैं। वैसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल का एक खिताब तो उठा चुकी होती अगर रॉबिन उथप्पा ने अनिल कुंबले की उस दिन बात मान ली होती। क्या है पूरा माजरा, आइए जानते हैं।

Anil Kumble Reveals Tension With Robin Uthappa In IPL 2009 Final

रॉबिन उथप्पा और अनिल कुंबले (IPL/Instagram)

मुख्य बातें
  • जब आरसीबी बन सकती थी आईपीएल चैंपियन
  • 2009 फाइनल में खिताब के करीब आकर चूकी
  • कुंबले ने बताया कैसे वो उथप्पा पर भड़क उठे थे

इंडियन प्रीमियर लीग में आज की तारीख जितनी लोकप्रिय टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस हैं, उतनी ही लोकप्रिय टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) भी है। वो अलग बात है कि आरसीबी ने आईपीएल के 16 सालों के इतिहास में एक भी खिताब नहीं जीता लेकिन विराट कोहली की मौजूदगी और उससे पहले क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स जैसे दिग्गजों ने इस फ्रेंचाइजी के फैंस की संख्या हमेशा ही बढ़ाई है। फिर आखिर क्यों तीन बार फाइनल में पहुंचने के बाद भी इतनी धाकड़ टीम आज तक खिताब नहीं जीत सकी ये एक बड़ा सवाल बन चुका है। इनमें से एक फाइनल ऐसा था जहां आरसीबी चैंपियन बन ही जाती लेकिन अनिल कुंबले की एक बात को रॉबिन उथप्पा ने नजरअंदाज ना किया होता, तो शायद उनकी टीम के पास एक टाइटल होता।

मामला आईपीएल 2009 के फाइनल का है जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पूर्व टीम डेक्कन चार्जर्स के बीच खिताबी जंग हुई थी। पहले बैटिंग करने उतरी डेक्कन चार्जर्स की टीम 143 रन पर ऑलआउट हो गई थी। बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद दिख रही इस पिच पर आरसीबी उस दिन आसानी से छोटा टारगेट हासिल कर सकती थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका। दिग्गज भारतीय स्पिनर से बातचीत करते हुए आरसीबी के पूर्व कप्तान व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने उस मैच से जुड़ी कुछ खास बातों को बेपर्दा किया है।

कुंबले कहते हैं कि, "उस मुकाबले में कई ऐसी बातें रहीं जो भूल नहीं सकते। हमें जो चांस मिले थे हमने उसका फायदा नहीं उठाया। कुछ खिलाड़ियों ने कैच छोड़े, गेंदबाजों ने वाइड बॉल और नो-बॉल भी फेंकी। प्रवीण कुमार ने 5 वाइड बॉल फेंकी जो हार का बड़ा कारण बना।"

अनिल कुंबले ने वो वाकया भी बताया जब उन्होंने अंतिम क्षणों में जब टीम को एक ओवर में 15 रन चाहिए थे, तब रॉबिन उथप्पा से कुछ कहा था लेकिन उथप्पा ने उस सलाह को नजरअंदाज कर दिया। आरपी सिंह गेंदबाज थे और पिच पर बल्लेबाजी कर रहे थे, अनिल कुंबले और रॉबिन उथप्पा। पहली बॉल पर 1 रन लेकर कुंबले ने उथप्पा को स्ट्राइक दी, लेकिन अगली दो गेंदों पर उथप्पा कोई रन नहीं बना सके।

कुंबले का गुस्सा..

कुंबले ने कहा, "आज जब भी मैं उथप्पा को देखता हूं तो कहता हूं कि तुम्हें छक्का जड़ना चाहिए था, नहीं तो मुझे ही मौका दे देते। मैं उनसे बार-बार कहता रहा कि स्कूप शॉट मत खेलना। गेंदबाज की पहली ही बॉल से उथप्पा स्कूप करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन सफल नहीं हो रहे थे। मैंने उससे कहा कि वो तुम्हें स्कूप नहीं करने देंगे, छक्के का प्रयास करो। तीसरी बॉल पर भी उथप्पा ने वैसे ही स्कूप शॉट खेला तब मैंने कहा कि बहुत हुआ रॉब्स, मुझे स्ट्राइक दो, मैं सिक्स लगाने की कोशिश करता हूं। लेकिन हम 6 रन से मैच हार गए।"

इस सीजन में भी बुरा हाल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2024 में भी खिताब से दूर जाती नजर आ रही है या कह सकते हैं कि दूर हो चुकी है। वे 8 मैचों में 7 मुकाबले गंवा चुके हैं। अब तक सिर्फ एक मैच ही जीत पाए हैं और पूरी टीम विराट कोहली पर निर्भर नजर आ रही है। दो अंक लेकर अंक तालिका में आखिरी स्थान पर जमे हुए हैं और आगे के आसार भी अच्छे नजर नहीं आ रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited