युवा खिलाड़ी ने कहा, कुछ तो होगा मुझमें जो गावस्कर जैसे शख्स कर रहे हैं तारीफ

रवि बिश्नोई ने कहा है कि उन्हें टी20 विश्व कप के लिए मुख्य टीम में शामिल नहीं किए जाने का अफसोस नहीं है। सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज खिलाड़ी उनका समर्थन कर रहे हैं तो जरूर उनके अंदर कोई तो बात होगी।

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम जब टी20 विश्व कप 2022 में शिरकत करने जाएगी उस टीम में युजवेंद्र चहल,अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन जैसे धाकड़ स्पिनर टीम में शामिल हैं। उनका साथ देने के लिए ऑलराउंडर दीपक हुड्डा भी हैं। लेकिन चयनकर्ताओं ने टीम में बैकअप स्पिनर के रूप में 22 साल के रवि बिश्नोई को भी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अतिरिक्त खिलाड़ियों में शामिल किया है।

संबंधित खबरें

रवि बिश्नोई भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए अब कोई अनजाना नाम नहीं है। आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए धमाल मचाने के बाद वो लखनऊ सुपर जांयट्स का हिस्सा बने और अब टीम इंडिया में नियमित रूप से उन्हें जगह मिल रही है। आईपीएल 2022 के बाद से बिश्नोई को टीम इंडिया के लिए 10 मैच खेलने का मौका मिला है और उनका करियर बेहद प्रभावशाली रहा है।

संबंधित खबरें

ऐसा रहा है अबतक अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर 22 वर्षीय बिश्नोई ने इन 10 मैचों में 16 विकेट लेकर ये बात साबित कर दी है कि वो लंबे रेस के घोड़े हैं। भारतीय टीम में फिलहाल स्पिन गेंदबाजी आक्रमण की कमान युजवेंद्र चहल के हाथो में है। ऐसे में टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय दल में जगह नहीं बना पाने का बिश्नोई को अफसोस नही हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed