IND vs AUS 4th test: अगर अहमदाबाद में नहीं जीत पाई टीम इंडिया! तो कैसे मिलेगा वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप फाइनल का टिकट?

Equations for WTC Final: अगर भारतीय टीम को करना पड़ा अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना तो कैसे खुलेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का रास्ता? ऐसे हैं सारे समीकरण।

भारतीय क्रिकेट टीम

अहमदाबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद सीरीज का रोमांच बढ़ गया है। इसकी अहम वजह इस मैच पर भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट निर्भर है। अमदाबाद टेस्ट में जीत ही सीधे तौर पर भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचा सकती है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसके लिए उसे न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली 2 मैच की टेस्ट सीरीज के परिणाम का इंतजार करना होगा।

संबंधित खबरें

अहमदाबाद में जीत दिलाएगी फाइनल का टिकट

संबंधित खबरें

इंदौर टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। उसके खाते में 18 टेस्ट में 11 जीत, तीन हार और 4 ड्रॉ सहित कुल 148 अंक हैं। 68.52 जीत प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले पायदान पर काबिज है। अहमदाबाद टेस्ट में हार या जीत से कंगारुओं को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। चिंता की लकीरें तो भारतीय टीम को माथे पर हैं। भारतीय टीम के खाते में 17 टेस्ट में टीम इंडिया 10 जीत, 5 हार और 2 ड्रॉ के साथ 123 अंक हैं। टीम इंडिया को पांच अंक पेनल्टी में भी गंवाने पड़े हैं। ऐसे में अहमदाबाद टेस्ट में कंगारुओं के खिलाफ जीत से उसके खाते में 12 अंक और जुड़ जाएंगे। 135 अंक और 63 जीत प्रतिशत के साथ उसका फाइनल का टिकट भी पक्का हो जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed