IND vs SA: हार के बाद भुवनेश्वर कुमार ने कहा, अगर ऐसा होता तो अलग होता परिणाम

भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से टीम इंडिया की हार के बाद कहा है कि अगर हम मैदान पर मौके नहीं गंवाते तो मैच का परिणाम कुछ और होता।

भुवनेश्वर कुमार( साभार ICC)

पर्थ: टीम इंडिया को रविवार को पर्थ में खेले गए लो स्कोरिंग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। खराब फील्डिंग टीम इंडिया को भारी पड़ गई। एडेन मार्करम का कैच पहले तो विराट ने छोड़ा इसके बाद रोहित शर्मा ने डेविड मिलर को रन आउट करने का आसान सा मौका गंवा दिया। ऐसें में दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 60 गेंद में 76 रन की साझेदारी करके मैच में दक्षिण अफ्रीका की वापसी करा दी।
संबंधित खबरें

विराट ने छोड़ा मार्करम का कैच

मैच के बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि यदि एडेन मार्कराम का कैच नहीं छूटा होता और रन आउट के दो मौके नहीं गंवाए होते तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ परिणाम कुछ और होता। विराट ने जब मार्कराम का कैच छोड़ा तब वो 35 रन बनाकर खेल रहे थे। इस जीवनदान का मार्करम ने पूरा फायदा उठाया और 52 रन की धमाकेदार पारी खेलकर और दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका अदा की।
संबंधित खबरें

रोहित ने छोड़ा मिलर का रन आउट का मौका

इसके बाद रोहित शर्मा ने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिलर को रनआउट करने का शानदार मौका गंवा दिया था। उस वक्त मिलर 15 रन बनाकर खेल रहे थे। कवर में फील्डिंग कर रहे रोहित ने स्टंप्स को मारने में जल्दी कर दी और उनका निशाना चूक गया। यह मिलर का आउट करने का सबसे बेहतरीन मौका था। उस वक्त दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 67 रन था। ऐसे में अगर मिलर आउट हो जाते तो मैच का रुख पलट जाता, क्योंकि मिलर ने 46 गेंद में 59 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच को दक्षिण अफ्रीका की झोली में डाल दिया।
संबंधित खबरें
End Of Feed