PAK vs NZ 5th T20: इफ्तिखार अहमद की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान टीम को मिली पहली जीत
Pakistan vs New Zealand 5th T20 Match: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पांच टी20 मैचों की सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में 42 रन से हराया। टीम की पांच टी20 मैचों में यह लगातार चार हार के बाद पहली जीत है। न्यूजीलैंड ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया।
जीत की खुशी मनाते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Pakistan Cricket Twitter)
रिजवान और फखर ने टीम को संभाला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम को पहले ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा था। हसीबुल्लाह खान बिना खाता खोले वापस लौट गए थे। बाबर आजम भी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। वे महज 13 रन पर आउट हो गए। वहीं, मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने टीम को संभाला। मोहम्मद रिजवान ने 38 रन बनाए, जबकि फखर जमान ने 33 रन बनाए। वहीं, न्यूजीलैंड के टिम साउदी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट चटकाए।
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी रही खराब
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 17.2 ओवर में 92 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो सीरीज के पांचवें मुकाबले में खराब रही। टीम के सिर्फ दो खिलाफ ही 20+ स्कोर कर पाए। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए, जबकि फिन एलन 22 रन पर आउट हो गए। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले रचिन रवींद्र का बल्ला शांत देखने को मिला। उन्होंने दो गेंदों का सामना किया और महज एक रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान मिचेल सेंटनर भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट, जबकि शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद नवाज ने दो-दो विकेट चटकाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited