PAK vs NZ 5th T20: इफ्तिखार अहमद की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान टीम को मिली पहली जीत

Pakistan vs New Zealand 5th T20 Match: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पांच टी20 मैचों की सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में 42 रन से हराया। टीम की पांच टी20 मैचों में यह लगातार चार हार के बाद पहली जीत है। न्यूजीलैंड ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया।

जीत की खुशी मनाते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Pakistan Cricket Twitter)

Pakistan vs New Zealand 5th T20 Match: इफ्तिखार अहमद की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड को 42 रन से हराया। टीम की यह पांच टी20 मैचों की सीरीज में पहली जीत है। पाक टीम को सीरीज के शुरुआत चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इसी जीत के बाद भी न्यूजीलैंड ने पांच टी20 मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया। क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में मेहमान टीम पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए और मेजबान न्यूजीलैंड को 135 रन का आसान लक्ष्य दिया। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम उसको भी हासिल करने में नाकाम रही और 17.2 ओवर में 92 रन पर ऑलआउट हो गई।

संबंधित खबरें

रिजवान और फखर ने टीम को संभाला

संबंधित खबरें

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम को पहले ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा था। हसीबुल्लाह खान बिना खाता खोले वापस लौट गए थे। बाबर आजम भी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। वे महज 13 रन पर आउट हो गए। वहीं, मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने टीम को संभाला। मोहम्मद रिजवान ने 38 रन बनाए, जबकि फखर जमान ने 33 रन बनाए। वहीं, न्यूजीलैंड के टिम साउदी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट चटकाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed