इंपैक्ट प्लेयर रूल से खुश नहीं हैं हिटमैन, बताया ऑलराउंडर के लिए खतरा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंपैक्ट प्लेयर रूल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उनकी बातों से लगता है कि वह इस नियम को बिल्कुल पसंद नहीं करते। इंपैक्ट प्लेयर रूल आईपीएल में पिछले साल से इस्तेमाल किया जा रहा है।

Rohit Sharma, Impact Player rule

रोहित शर्मा (साभार-ICC)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • इंपैक्ट प्लेयर रूल ऑलराउंडर के लिए खतरा
  • दुबे औप वाशिंगटन नहीं कर पा रहे हैं गेंदबाजी
  • मैं इस नियम का फैन नहीं हूं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के ‘इंपैक्ट खिलाड़ी’ नियम के प्रशंसक नहीं है और उनका मानना है कि इससे वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे जैसे क्रिकेटर गेंदबाजी में अपना कौशल नहीं दिखा पा रहे और देश में हरफनमौलाओं का विकास बाधित हो गया है। इंपैक्ट खिलाड़ी का नियम 2023 सत्र से लागू किया गया जिसमें सभी टीमें एक खिलाड़ी (बल्लेबाज या गेंदबाज) की जगह स्थानापन्न खिलाड़ी को उतार सकते हैं।

रोहित ने माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट के यूट्यूब शो ‘ क्लब प्रेयरी फायर’ पर कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि इससे भारतीय हरफनमौलाओं का विकास बाधित होगा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ क्रिकेट 11 खिलाड़ियों के साथ खेला जाता है , 12 के साथ नहीं । मैं इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम का मुरीद नहीं है। थोड़े से मनोरंजन के लिये क्रिकेट से बहुत कुछ छीना जा रहा है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं कई उदाहरण दे सकता हूं। वॉशिंगटन सुंदर , शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे। भारतीय टीम के लिये यह अच्छा नहीं है । पता नहीं इसके बारे में क्या कर सकते हैं लेकिन मैं इसका प्रशंसक नहीं हूं।’’

रोहित ने कहा ,‘‘ यह मनोरंजक है क्योंकि 12 खिलाड़ी मैदान पर उतर सकते हैं । आप अतिरिक्त बल्लेबाज या गेंदबाज को उतार सकते हैं ।’’जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम को लेकर लग रही अटकलों के बीच रोहित ने कहा कि उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर से मुलाकात नहीं की है।

उन्होंने इन खबरों को ‘फेक न्यूज’ बताते हुए कहा ,‘‘ मैं किसी से नहीं मिला हूं । अजित दुबई में गोल्फ खेल रहा है । राहुल भाई मुंबई में अपने बच्चे को खेलते देख रहे हैं । वह ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेल रहा है । अगर कैमरे पर आपने मुझे, राहुल , अजित या बीसीसीआई में किसी को बात करते नहीं देखा तो यह सब ‘फेक’ है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited