इमरान खान को बनाया गया दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम का नया बैटिंग कोच

Imraan Khan becomes new batting coach of South Africa: पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को प्रोटियाज टीम का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। वह पिछले पांच वर्षों से डॉल्फ़िन के साथ एक कोच के रूप में जुड़े हुए हैं। इमरान इस समय वेस्टइंडीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ हैं।

Imraan Khan new batting coach of SA Cricket Team

इमरान खान दक्षिण अफ्रीकी टीम के नए बैटिंग कोच बने (X)

मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को मिला नया बल्लेबाजी कोच
  • इमरान खान को नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया
  • वो मुख्य कोच शुकरी कॉनराड के साथ काम करेंगे

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को प्रोटियाज टीम का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। वह पिछले पांच वर्षों से डॉल्फ़िन के साथ एक कोच के रूप में जुड़े हुए हैं। इमरान इस समय वेस्टइंडीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ हैं। वह दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए रेड-बॉल मुख्य कोच शुकरी कॉनराड के साथ काम करेंगे।

इमरान ने एशवेल प्रिंस की जगह ली है, जो व्यक्तिगत कारणों से श्रृंखला के लिए उपलब्ध नहीं थे। इमरान डॉल्फ़िन के लिए एक महत्वपूर्ण व्यक्ति रहे हैं और उन्होंने उन्हें दो चार दिवसीय श्रृंखला खिताब (2020/21 और 2022/23) जीतने में मदद की है। उनके शासनकाल में, डॉल्फ़िन तीन सीएसए टी20 चैलेंज फाइनल में पहुंचे और 2020/21 सीज़न में एक दिवसीय कप भी साझा किया।

अपने करियर के दौरान, इमरान ने 161 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 36.58 की औसत से 20 शतकों सहित 9,367 रन बनाए। उन्होंने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए अपनी एकमात्र टेस्ट कैप अर्जित की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited