BCCI AGM: तेज हुई जय शाह के उत्तराधिकारी की खोज, धूमल-डालमिया आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में बरकरार
बीसीसीआई की 93वीं वार्षिक आम बैठक में जय शाह के उत्तराधिकारी की खोज में तेजी लाने को लेकर चर्चा हुई जबकि ये मुद्दा एजीम के एजेंडे में शामिल नहीं था।
जय शाह (साभार Jay Shah)
- बेंगलुरू में हुई बीसीसीआई के लिए 93वीं वार्षिक बैठक
- जय शाह से किया गया उनका उत्तराधिकारी ढूंढने का अनुरोध
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरमैन का पद संभालेंगे जय शाह
बेंगलुरू: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की 93वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में रविवार को उपस्थित सदस्यों ने मौजूदा सचिव जय शाह से सत्ता परिवर्तन को यथासंभव सुचारू रखने के लिए अपने उत्तराधिकारी को खोजने की प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया। शाह नवंबर के आखिरी सप्ताह में अपने पद से हटने की उम्मीद है। वह एक दिसंबर से तीन साल की अवधि के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष का पद संभालेंगे।
सचिव का चुनाव नहीं था एजेंडे में शामिल
नये सचिव का चयन एजीएम एजेंडे में नहीं था। यह पता चला है कि उपस्थित सदस्यों ने प्रक्रिया को पारदर्शी रखने के लिए उत्तराधिकारी योजना पर आपस में चर्चा की। एजीएम में भाग लेने वाले एक राज्य संघ के प्रतिनिधि ने पीटीआई को बताया,'यह सभी उचित प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द लागू करने का एक सामान्य अनुरोध था क्योंकि इससे हमारे लिए स्पष्टता होगी। इसके अलावा, हमारे पास आईपीएल नीलामी जैसे कुछ बड़े आयोजन भी आने वाले हैं। इस स्थिति में ऐसा नहीं होना चाहिए कि सभी चीजों को एक ही समय पर संभालना पड़े।'
नए सचिव की रेस में ये नाम हैं सबसे आगे
मौजूदा स्थिति में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली, बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया और गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल ऐसे उम्मीदवार हैं जो शाह का उत्तराधिकारी बनने की दौड़ में हैं। चयन प्रक्रिया के आगे के चरण में अगर कोई छुपा रुस्तम सामने नहीं आया तो इन्हीं नामों में से कोई शाह का उत्तराधिकारी बनेगा।
आईसीसी बैठक के लिए प्रतिनिधियों का चुनाव था एजेंडा
एजेंडे में सचिव चुनाव नहीं होने के कारण एजीएम का मुख्य मसौदा आईसीसी बैठकों में भारत के दो प्रतिनिधियों का नाम तय करना था। वर्तमान में शाह आईसीसी बोर्ड में बीसीसीआई के प्रतिनिधि हैं और आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल मुख्य कार्यकारी समिति में हैं। एजीएम ने सामान्य निकाय के सदस्यों को पदों के लिए जल्द ही दो नामों (निदेशक और वैकल्पिक निदेशक) की सिफारिश करने का काम सौंपा हैं क्योंकि आईसीसी ने आगामी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल के ठीक बाद दुबई में एक सम्मेलन भी निर्धारित किया है।
धूमल-डालमिया आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में बरकरार
पीटीआई की शनिवार को खबर के अनुसार अरुण सिंह धूमल और अविषेक डालमिया को आईपीएल संचालन समिति (जीसी) के लिए सामान्य निकाय के प्रतिनिधि के रूप में चुना गया था। धूमल का कम से कम आईपीएल 2025 तक लीग के अध्यक्ष के रूप में बने रहना तय था। आंध्र के पूर्व क्रिकेटर वी. चामुंडेश्वरनाथ को भारतीय खिलाड़ी संघ (आईसीए) द्वारा खिलाड़ियों के प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया था और उन्हें आईपीएल जीसी में शामिल किया गया था।
जय शाह के बतौर सचिव किए कार्य की हुई सराहना
बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा,'आम निकाय के सदस्यों ने बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास उत्कृष्टता केंद्र (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) में किए गए कार्यों के लिए पदाधिकारियों के प्रयासों की भी सराहना की।'एजीएम में 17 मिनट का वीडियो भी दिखाया गया जिसमें बोर्ड के सचिव के रूप में भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए शाह की सराहना की गयी।
तय समयसीमा में बना सेंटर ऑफ एक्सिलेंस
उत्कृष्टता केंद्र (पूर्व में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने भी परियोजना को वास्तविकता में बदलने के दूरदर्शी प्रयास के लिए शाह की प्रशंसा की। लक्ष्मण ने रविवार को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में एक चुनिंदा लोगों की मौजूदगी वाली सभा में कहा,'उन्होंने एक समयसीमा तय की थी और यह सुनिश्चित किया कि हर कोई उसका पालन करें।'
बीसीसीआई के टूर्नामेंट में नहीं बदला जाएगा कंपनी में
इसके अलावा एजीएम ने 2024-25 सत्र के लिए वार्षिक बजट की पुष्टि की और सदस्यों ने सर्वसम्मति से एक सोसायटी के रूप में बीसीसीआई की कानूनी स्थिति को बनाए रखने का संकल्प लिया। बयान में कहा गया,'सदस्यों ने आगे संकल्प लिया कि आईपीएल सहित बीसीसीआई के टूर्नामेंटों को एक कंपनी में नहीं बदला जाएगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited