न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बाद सूर्या ने खोला अपने अनोखे शॉट्स का राज

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे अंतरराष्ट्रीय टी20 में धमाकेदार शतक जड़ने के बाद सूर्यकुमार ने अपने अनोखे शाट्स खेलने की काबीलियत का राज खोला है।

सूर्यकुमार यादव( साभार BCCI)

माउंट माउंगानुई: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को 3 मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 65 रन के अंतर से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। टीम इंडिया की जीत के हीरो एक बार फिर सूर्यकुमार यादव रहे। अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे सूर्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंद में नाबाद 111 रन की पारी खेली और टीम इंडिया को 6 विकेट पर 191 रन के स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

अंत तक बल्लेबाजी का था प्लानसूर्यकुमार के छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में ये दूसरा टी20 शतक है। उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में शतकीय पारी खेली थी और टीम को जीत नहीं दिला सके थे। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी ये पारी मैच जिताऊ साबित हुई। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, जब मैं बल्लेबाजी करने आया तब प्लान पूरी तरह स्पष्ट था। योजना साफ थी कि अंत तक बल्लेबाजी करनी है और 170-75 के आस-पास का स्कोर खड़ा करना है। मुझे खुशी है कि मैं ऐसा कर सका।

अच्छी मंशा के साथ करना चाहिए बल्लेबाजीअपने अनोखे शॉट्स खेलने का राज साझा करते हुए सुर्यकुमार ने कहा, इस फॉर्मेट में बल्लेबाजी का राज यह है कि आपको परिस्थिति के अनुरूप नहीं बल्कि अच्छी मंशा के साथ बल्लेबाजी करनी चाहिए और अपने खेल का लुत्फ उठाना चाहिए। ऐसे शॉट्स खेलना इस बात पर निर्भर करता है कि आप प्रैक्टिस सेशन्स में क्या करते हैं। वो सबसे ज्यादा अहम है।

End Of Feed