India U-19 vs Afghanistan U-19 Highlights: अंडर-19 एशिया कप में भारत का विजयी आगाज, अफगानिस्तान को 7 विकेट से रौंदा
India U-19 vs Afghanistan U-19 Live score highlights: अंडर-19 एशिया कप 2023 में शुक्रवार को दूसरे मुकाबले में भारत और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत हुई। दुबई में आयोजित मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की है।
भारत अंडर-19 टीम (फोटो- BCCI)
India U-19 vs Afghanistan U-19 Highlights: दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप 2023 में शुक्रवार को दूसरे मैच में भारत और अफगानिस्तान की टीम के बीच भिड़ंत हुई। इस मुकाबले में टीम इंडिया शुरुआत से ही हावी रही और अंत में अफगानिस्तान को 7 विकेट से करारी हार दे दी। मैच में भारत की जीत के हीरो अर्शिन कुलकर्णी रहे जिन्होंने 70 रनों की शानदार पारी खेली। ये भारत का इस टूर्नामेंट का पहला मैच था और इसे जीतने के बाद टीम ने विजयी आगाज किया है। वहीं अफगानिस्तान की टीम को अगले मैच में पूरे दमखम के साथ उतरना होगा।
मैच में टीम इंडिया की कप्तानी उदय सहारन कर रहे थे जिन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान की टीम ने अच्छी शुरुआत के बाद लगातार विकेट खोए और केवल 173 रन ही बना पाए। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भरतीय टीम ने इसे 37.3 ओवर में चेज कर लिया।
अच्छी शुरुआत के बाद पत्तों की तरह बिखरी अफगानिस्तान की टीम
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम जमशेद जादरान ने अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि उनके साथ कोई भी बल्लेबाज लंबे समय तक नहीं खड़ा रहा। अंत में जमशेद भी 41 रन बनाकर चलते बने। उनके अलावा रहमानुल्लाह जुरमाती और मोहम्मद यूनस ने भी 25 से ज्यादा रन बनाए लेकिन वे टीम के स्कोर को आगे नहीं ले जा पाए।
अर्शिन कुलकर्णी ने खेली मैच विनिंग पारी
इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले 10 ओवर के भीतर ही आदर्श सिंह और रुद्र पटेल का विकेट गंवा दिया। हालांकि अर्शिन कुलकर्णी ने एक छोर से पारी को संभाले रखा। उन्होंने 70 रन बनाए और टीम को जीत की ओर ले गए। अर्शिन का मुशहीर खान ने भी शानदार साथ निभाया। इन दोनों ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और भारत को अपने पहले मैच में जीत दिलाकर ही मैदान के बाहर गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited