IND U-19 vs BAN U-19, Asia Cup Final Preview: अंडर-19 एशिया कप के खिताबी मुकाबले में भारत का सामना बांग्लादेश से, मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां देखें
IND U-19 vs BAN U-19, Asia Cup Final Preview: अंडर-19 एशिया कप के खिताबी मुकाबले में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि खिताबी मुकाबले में किसका पलड़ा भारी है।
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- AsianCricketCouncil X)
IND U-19 vs BAN U-19, Asia Cup Final Preview: भारत के बल्लेबाजों को रविवार को यहां दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अंडर-19 एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश की मजबूत गेंदबाजी की चुनौती का सामना करना होगा। भारत आठ खिताब के साथ इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है जबकि गत चैम्पियन बांग्लादेश एक बार फिर से इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में दबदबा कायम करना चाहेगा। बांग्लादेश की टीम ने 2023 में सेमीफाइनल में भारत को हराने के बाद फाइनल में भी जीत दर्ज की थी।
भारत की बल्लेबाजी का नेतृत्व सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने किया है। म्हात्रे ने टूर्नामेंट में 175 जबकि सूर्यवंशी ने 167 रन बनाये हैं। दूसरी ओर बांग्लादेश ने मोहम्मद अल फहद और मोहम्मद इकबाल हसन इमोन की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी की है। इन दोनों ने 10-10 विकेट चटकाये है। भारतीय टीम को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उसके बाद से टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। उसने सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 28 ओवर बाकी रहते प्रभावी जीत दर्ज की।
बांग्लादेश को भी ग्रुप चरण में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उसने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को आसानी से सात विकेट से शिकस्त देकर लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले का टिकट पक्का किया। भारतीय टीम को टूर्नामेंट के पिछले सत्र में बांग्लादेश से मिली हार का बदला चुकता करने के साथ खिताब को फिर से जीतने के लिए खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
भारत अंडर-19 का स्क्वॉड (India U19 Squad)
आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), किरण चोरमले, हार्दिक राज, चेतन शर्मा, युधाजीत गुहा, अनुराग कवाडे, समर्थ नागराज, मोहम्मद एनान, प्रणव पंत।
बांग्लादेश अंडर-19 का स्क्वॉड (Bangladesh U19 Squad)
जवाद अबरार, कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), मोहम्मद शिहाब जेम्स, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), देबाशीष सरकार देबा, मोहम्मद रफी उज्जमान रफी, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, मारुफ मृधा, अल फहद , इकबाल हुसैन इमोन, एमडी रिज़ान होसन, अशरफुज्जमां बोरेनो, एमडी रिफत बेग, साद इस्लाम रजिन।
मैच: भारतीय समयानुसार सुबह 10:15 बजे शुरू होगा
स्थान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited