IND U-19 vs NEP U-19: भारत ने नेपाल को रौंदा, अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह

IND U-19 vs NEP U-19 Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। टीम ने सुपर 6 के आखिरी मैच में नेपाल को बुरी तरह से मात दी।

भारतीय अंडर-19 टीम (फोटो- BCCI)

IND U-19 vs NEP U-19 Highlights: द.अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 में सुपर सिक्स स्टेज के अपने आखिरी मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल को रनों से मात दे दी है। इसी के साथ उन्होंने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। भारत सुपर-4 स्टेज में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। भारतीय टीम इसी लय को बरकरार रखकर एक और खिताब जीतना चाहेगी।

संबंधित खबरें

नेपाल के खिलाफ खेले गए सुपर-6 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 297 रन बनाये। इसमें खास योगदान कप्तान उदय सहारन और सचिन धास की शतकीय पारियों का रहा। वहीं इसका पीछा करने उतरी नेपाल की टीम केवल 9 विकेट 165 रन बना सकी। भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज सौम्य पांडे रहे जिन्होंने 4 विकेट झटके।

संबंधित खबरें

उदय सहारन ने खेली शानदार पारी

संबंधित खबरें
End Of Feed