IND vs AFG 3rd T20 Pitch Report, Weather: भारत-अफगानिस्तान तीसरे T20I मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां पर जानिए

IND vs AFG 3rd T20 Pitch Report, M.Chinnaswamy Stadium and Bengaluru weather forecast Today: आज (17 January 2024) तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत और अफगानिस्तान के बीच अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। ये टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारत का अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी होगा। भारत फिलहाल इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेकर सीरीज अपने कब्जे में कर चुकी है और आज वो सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। आइए जानते हैं कि कैसी होगी आज के मैच की पिच रिपोर्ट और बेंगलुरू के मौसम का हाल।

भारत-अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत बनाम अफगानिस्तान तीसरा टी20 मैच
  • सीरीज में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
  • बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला

IND (India) vs AFG (Afghanistan) 3rd T20 Pitch Report and Bengaluru Weather Forecast Today Match: भारतीय क्रिकेट टीम और मेहमान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का आज तीसरा व आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज के पहले दोनों टी20 मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज अपने कब्जे में कर ली है, अब तीसरे टी20 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया जीत दर्ज करके सीरीज 'क्लीन स्वीप' करने के इरादे से उतरेगी। तीसरा टी20 मैच शाम 7 बजे से बेंगलुरू में खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया की ये आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज है, ऐसे में भारत इस नए साल का आगाज टी20 सीरीज जीत के साथ करना चाहेगा। इससे पहले मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शिवम दुबे की धमाल बल्लेबाजी के दम पर 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरा टी20 मुकाबला इंदौर में आयोजित हुआ था जहां भारतीय टीम के सामने 173 रनों का टारगेट था। भारत ने इस मैच में यशस्वी जायसवाल (68) और शिवम दुबे (नाबाद 63) की लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी के साथ-साथ अक्षर पटेल (2/17) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर फिर से 6 विकेट से जीत हासिल करके सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई थी। आइए अब जानते हैं कि भारत-अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच कैसी होगी और आज कैसा रहेगा बेंगलुरू के मौसम का हाल।

End Of Feed