IND vs AFG 3rd T20 Pitch Report, Weather: भारत-अफगानिस्तान तीसरे T20I मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां पर जानिए
IND vs AFG 3rd T20 Pitch Report, M.Chinnaswamy Stadium and Bengaluru weather forecast Today: आज (17 January 2024) तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत और अफगानिस्तान के बीच अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। ये टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारत का अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी होगा। भारत फिलहाल इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेकर सीरीज अपने कब्जे में कर चुकी है और आज वो सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। आइए जानते हैं कि कैसी होगी आज के मैच की पिच रिपोर्ट और बेंगलुरू के मौसम का हाल।
भारत-अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
मुख्य बातें
- भारत बनाम अफगानिस्तान तीसरा टी20 मैच
- सीरीज में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
- बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला
IND (India) vs AFG (Afghanistan) 3rd T20 Pitch Report and Bengaluru Weather Forecast Today Match: भारतीय क्रिकेट टीम और मेहमान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का आज तीसरा व आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज के पहले दोनों टी20 मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज अपने कब्जे में कर ली है, अब तीसरे टी20 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया जीत दर्ज करके सीरीज 'क्लीन स्वीप' करने के इरादे से उतरेगी। तीसरा टी20 मैच शाम 7 बजे से बेंगलुरू में खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया की ये आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज है, ऐसे में भारत इस नए साल का आगाज टी20 सीरीज जीत के साथ करना चाहेगा। इससे पहले मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शिवम दुबे की धमाल बल्लेबाजी के दम पर 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरा टी20 मुकाबला इंदौर में आयोजित हुआ था जहां भारतीय टीम के सामने 173 रनों का टारगेट था। भारत ने इस मैच में यशस्वी जायसवाल (68) और शिवम दुबे (नाबाद 63) की लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी के साथ-साथ अक्षर पटेल (2/17) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर फिर से 6 विकेट से जीत हासिल करके सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई थी। आइए अब जानते हैं कि भारत-अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच कैसी होगी और आज कैसा रहेगा बेंगलुरू के मौसम का हाल।
भारत-अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (IND vs AFG 3rd T20 Pitch Report)इस टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का अंतिम मुकाबला आज भारत और अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा। टी20 क्रिकेट में ये मैदान हमेशा से बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। अब तक यहां आईपीएल के तो तमाम मुकाबले खेले गए हैं जहां रनों की बारिश देखने को मिली है, लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस मैदान ने सिर्फ 9 मुकाबलों का आयोजन किया है। इन 9 टी20 मैचों में भारत ने 7 मैच खेले हैं जिसमें उसे सिर्फ तीन मैचों में जीत नसीब हुई है, 3 मैच गंवाए हैं और एक मैच बेनतीजा रहा था। इस मैदान पर आखिरी बार कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले ही साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था और उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 154 रन ही बना सकी थी। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस मैदान का सर्वाधिक टीम स्कोर 202 रन है जो भारत ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। वहीं सबसे छोटा स्कोर 127 रन है जो इंग्लैंड के नाम दर्ज है। लक्ष्य का पीछा करते हुए यहां सबसे बड़ी जीत ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की है जब उसने 2019 में भारत के खिलाफ 194 रनों का टारगेट हासिल कर लिया था। गेंदबाजों में यहां स्पिनर्स का दबदबा देखा जा चुका है, ऐसे में अफगानी टीम आज के मैच में भारतीय बल्लेबाजों को चुनौती जरूर दे सकती है।
आज कैसा रहेगा बेंगलुरू का मौसम? (Bengaluru Weather Today)
अगर बात करें आज के मौसम की तो दोनों टीमें अब उत्तर भारत की कड़ाके की सर्दी से दूर बेंगलुरू में खेलने जा रही हैं जहां पर मौसम शानदार है। बारिश की यहां आज कोई आसार नहीं हैं। गेंदबाजों और फील्डरों को भी परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि उमस भी ज्यादा नहीं होगी। थोड़े-बहुत बादल जरूर छाए रहेंगे लेकिन साथ ही दिन में धूप भी खिली रहेगी। मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। तापमान की बात करें तो बेंगलूरू में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिर सकता है।
भारत और अफगानिस्तान की टीमें
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई।
अफगानिस्तानी टीम: इब्राहिम जदरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, क़ैस अहमद, गुलबदीन नायब, राशिद खान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद , नवीन उल हक, नूर अहमद और मोहम्मद सलीम।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited