IND vs AFG: 'उनकी रगों में क्रिकेट दौड़ता है' विराट की T20 में वापसी को लेकर डी विलियर्स ने दिया बड़ा बयान

AB de Villiers praise Virat Kohli: द.अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने विराट कोहली की टी20 फॉर्मेंट में वापसी पर खुशी जाहिर की है। उनके मुताबिक चेज मास्टर के रगों में क्रिकेट दौड़ता है।

Virat Kohli, AB de Villiers

विराट कोहली एबी डी विलियर्स (फोटो- IPL/BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स अपने दोस्त विराट कोहली के टी20 विश्व कप में खेलने की संभावना से तनिक भी हैरान नहीं है और उनका कहना है कि विराट ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर का प्रबंधन बखूबी किया है।कोहली ने आखिरी टी20 नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में खेला था । उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिये वापसी की है और आखिरी दो मैच खेलेंगे ।

डिविलियर्स ने यहां चुनिंदा पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान पीटीआई से कहा -' मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं । मैं विराट और रोहित के लिये बहुत खुश हूं । आप टी20 विश्व कप में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम भेजकर जीतना चाहते हैं।मैं समझ सकता हूं कि आलोचना हो रही है क्योंकि युवाओं और उन खिलाड़ियों का मौका छिन गया है जो लगातार टी20 खेल रहे हैं ।'

अनुभवी खिलाड़ी जिता सकते हैं विश्व कप

उनका मानना है कि रोहित और विराट भारत की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम का हिस्सा हैं और उन्हें विश्व कप टीम में जगह देने का फैसला सही है ।उन्होंने कहा- 'अपने कैरियर के आखिर में मेरी स्थिति भी ऐसी ही थी । मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ लेकिन विराट और रोहित को मौका मिला है और यह सही फैसला है । आप अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा कर सकते हैं कि वे विश्व कप जितायेंगे ।'

विराट की रगों में दौड़ता है क्रिकेट- डी विलियर्स

डिविलियर्स ने विराट के बारे में कहा -'विराट की रगों में क्रिकेट है और यही उसकी प्रेरणा है । मैं भी इसी जुनून के कारण खेलता रहा और जिस दिन यह आग ठंडी होती महसूस हुई, मैने खेल से संन्यास ले लिया ।उसने जीवन में परफेक्ट संतुलन बना रखा है । वह परिवार के साथ काफी समय बिताता है । उसने अपने कैरियर का प्रबंधन भी बखूबी किया है जो मैं अपने कैरियर के आखिरी पड़ाव पर नहीं कर सकता।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited