IND vs AFG highlights: भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत, अफगानिस्तान को रौंदकर पॉइंट टेबल में पाकिस्तान को पछाड़ा
IND vs AFG Live Cricket Score, India vs Afghanistan World Cup 2023 Live Score Online (भारत बनाम अफगानिस्तान विश्व कप मैच लाइव क्रिकेट स्कोर का सीधा प्रसारण): वनडे वर्ल्ड कप में मेजबान भारत विजयी रथ पर सवार है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया।
भारत और अफगानिस्तान के मैच का ताजा अपडेट यहां देखें।
India vs Afghanistan World Cup 2023 highlights (भारत बनाम अफगानिस्तान विश्व कप मैच का सीधा प्रसारण): भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप में विजयी रथ पर सवार है। टूर्नामेंट के 9वें मुकाबले में मेजबान भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया। टीम की यह वनडे वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन में लगातार दूसरी जीत है। इसी जीत के साथ भारतीय टीम 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी। बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम को 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। टीम ने भारत को 273 रन का लक्ष्य दिया। हशमतुल्लाह शाहिदी ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 88 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। वहीं, अजमतुल्लाह उमरजई ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 69 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। भारत के बर्थडे बॉय हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए। जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने 90 गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा का जमकर बल्ला गरजा। उन्होंने 131 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। रोहित कर यह वर्ल्ड कप का 7वां शतक है। इसके अलावा विराट कोहली ने अर्धशतकय पारी खेली। अफगानिस्तान के राशिद खान ने सिर्फ दो विकेट चटकाए।
IND vs AFG Live Score: टीम इंडिया ने दर्ज की बड़ी जीत
वनडे वर्ल्ड कप के 9वें मुकाबले में मेजबान भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया। टीम की यह वनडे वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन में लगातार दूसरी जीत है। इसी जीत के साथ भारतीय टीम 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी। बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम को 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। टीम ने भारत को 273 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने 90 गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा का जमकर बल्ला गरजा। उन्होंने 131 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा विराट कोहली ने अर्धशतकय पारी खेली। अफगानिस्तान के राशिद खान ने सिर्फ दो विकेट चटकाए।IND vs AFG Live Score: 131 रन पर आउट हुए हिटमैन
अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा। रोहित 131 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए। उनको राशिद खान ने बोल्ड कर दिया।IND vs AFG Live Score: इशान किशन अर्धशतक से चूके
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा। टीम को 18.4 ओवर में पहला विकेट इशान किशन के रूप में लगा। इशान किशन अर्धशतक से चूक गए। वे 47 रन पर आउट हो गए।IND vs AFG Live Score: हिटमैन का दिल्ली में जलवा
🚨 Milestone Alert 🚨
— BCCI (@BCCI) October 11, 2023
1️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ Runs in ODI World Cups & counting! 👏 👏
Well done, Rohit Sharma! 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/f29c30au8u#CWC23 | #TeamIndia | #INDvAFG | #MeninBlue pic.twitter.com/ExAEfh5aDn
IND vs AFG Live Score: हिटमैन ने जड़ा शतक
अफगानिस्तान के खिलाफ रोहिम शर्मा का बल्ला जमकर चला। रोहित ने 63 गेंदों पर 12 चौके और 4 छक्के की मदद से शतक पूरा किया। यह उनका वनडे वर्ल्ड कप करियर का सातवां शतक है। उन्होंने शतक के मामले में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।IND vs AFG Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार
अफगानिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 12 ओवर में 100 का स्कोर पूरा कर लिया है।IND vs AFG Live Score: रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की। टीम ने 8 ओवर में बिना किसी नुकसान के 75 रन बनाकर खेल रही है। रोहित शर्मा ने 30 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।IND vs AFG Live Score: टीम इंडिया ने 5 ओवर में बनाए 37 रन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की। टीम ने 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 37 रन बनाकर खेल रही है। रोहित शर्मा और इशान किशन क्रीज पर हैं।IND vs AFG Live Score: रोहित और इशान आए ओपनिंग करने
लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारतीय खिलाड़ी मैदान पर आ चुके हैं। शुभमन गिल की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ इशान किशन ओपनिंग करने आए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों खिलाड़ी खाता तक नहीं खोल पाए थे।IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान ने दिया विशाल लक्ष्य
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम को 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। टीम ने भारत को 273 रन का लक्ष्य दिया।IND vs AFG Live Score: बुमराह का कहर जारी
अफगानिस्तान के खिलाफ बुमराह का कहर जारी है। बुमराह ने 49वें ओवर में राशिद खान को आउट कर पवेलियन भेज दिया। यह उनका चौका विकेट है।IND vs AFG: अफगानिस्तान को मिली बड़ी सफलता
अफगानिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई। कुलदीप ने हशमतुल्लाह शाहिदी को शतक से रोका। उन्होंने 88 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से 80 रन बनाए।IND vs AFG: 4o ओवर का खेल हुआ खत्म
भारत और अफगानिस्तान के बीच 40 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। अफगानिस्तान ने 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए हैं।IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान को लगा एक और बड़ा झटका
भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली। अजमतुल्ला उमरजई अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद आउट हो गए। उनको बर्थडे बॉय हार्दिक पंड्या ने बोल्ड किया।IND vs AFG: शाहिदी ने भी जड़ा अर्धशतक
भारत के खिलाफ हशमतुल्लाह शाहिदी ने भी अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 58 गेंदों पर 5 चौके की मदद से अर्धशतक पूरा किया।IND vs AFG लाइव स्कोर: अजमतुल्ला और शाहिदी ने की शतकीय साझेदारी
भारत के खिलाफ हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह उमरजई ने शतकीय साझेदारी की। दोनों खिलाडियों ने 119 गेंदों पर शतकीय साझेदारी पूरी की।Live Cricket Score: शार्दुल ने अफगानिस्तान को दिया बड़ा झटका
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम लड़खड़ा गई हैं। टीम को 63 रन पर तीसरा बड़ा झटका लगा। रहमत शाह महज 16 रन पर आउट हो गए। उनको शार्दुल ठाकुर ने अपना शिकार बनाया।India vs Afghanistan Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर हुआ 100 के पार
भारत के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद भी 100 का आंकड़ा छू लिया है। अफगानिस्तान टीम ने 24 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं।IND vs AFG लाइव स्कोर: अजमतुल्ला ने जड़ा अर्धशतक
अजमतुल्लाह उमरजई का बल्ला भारत के खिलाफ जमकर चला। उन्होंने 62 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया।IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान की ओर से लगा दूसरा छक्का
भारत के खिलाफ 25 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। इस दौरान अफगानिस्तान टीम की ओर से दूसरा छक्का लगा है। पहला छक्का रहमानुल्लाह गुरबाज के बल्ले से निकला था, जबकि दूसरा छक्का अजमतुल्लाह उमरजई के बल्ले से निकला है।IND vs AFG Live Score: 20 ओवर का खेल हुआ खत्म
भारत के खिलाफ अफगानिस्तान का खेल खत्म हुआ। टीम 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना खेल रही है।IND vs AFG Live Score: शार्दुल ने लपका शानदार कैच
अफगानिस्तान को 63 रन पर दूसरा बड़ा झटका लगा। रहमानुल्लाह गुरबाज 21 रन पर आउट हो गए। उनको बर्थडे बॉय हार्दिक ने शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट कराया। शार्दुल ने शानदार कैच लपका।IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का लगा पहला झटका
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम को 7वें ओवर में पहला झटका लगा। इब्राहिम महज 22 रन बनाकर आउट हो गए। उनको जसप्रीत बुमराह ने केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया।IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान सिर्फ एक रन बना सकी
भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 1 रन बनाकर खेल रही है। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान क्रीज पर हैं। जसप्रीत बुमराह ने पहला ओवर किया।IND vs AFG Live Score: शार्दुल को मौका
अफगानिस्तान के खिलाफ रवि अश्विन को टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह टीम में शार्दुल ठाकुद को मौका दिया गया है। वहीं, मोहम्मद शमी को एक बार फिर बाहर ही बैठना पड़ेगा।IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान की प्लेइंग-11
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकीIND vs AFG Live Score: भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान ने टॉस जीता
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।IND vs AFG Live Score: हो जाइए तैयार, फिर दिखेगा कोहली-राहुल का रोमांच
Hello from Delhi 📍👋
— BCCI (@BCCI) October 11, 2023
It's almost time for #TeamIndia's second match of #CWC23 as they take on Afghanistan 👌#MeninBlue | #INDvAFG pic.twitter.com/loJHB9Fgwf
IND vs AFG Live Score: बर्थ डे बॉय का दिल्ली में दिखेगा कहर
1️⃣8️⃣6️⃣ intl. matches 👌
— BCCI (@BCCI) October 11, 2023
3️⃣6️⃣4️⃣9️⃣ intl. runs 👏
1️⃣7️⃣0️⃣ intl. wickets 🔝
Here’s wishing #TeamIndia all-rounder Hardik Pandya a very Happy Birthday! 🎂👏 pic.twitter.com/MDccKp8Zvq
IND vs AFG Live Score: शमी की होगी एंट्री
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के धाकड़ गेंदबाजी मोहम्मद शमी की टीम में एंट्री हो सकती है। शमी के आने से रवि अश्विन को टीम से बाहर जाना होगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी को टीम में जगह नहीं दी गई थी।IND vs AFG Live Score: राशिद खान पर रहेगी नजर
भारत के खिलाफ दिल्ली में अफगानिस्तान के स्पिनर किंग राशिद खान का कहर देखने को मिल सकता है।IND vs AFG Live Score: भारत और अफगान के खिलाड़ी पहुंचे मैदान
भारत और अफगानिस्तान के खिलाड़ी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंच चुके हैं। विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग-11
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।IND vs AFG Live Score: भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।IND vs AFG Live Score: राहुल ने खेली शानदार पारी
के एल राहुल ने अपनी वापसी में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक बनाया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में नाबाद 97 रनों की पारी खेली।IND vs AFG Live Score: लगातार फॉर्म में हैं राहुल
पिछले महीने एशिया कप में भारतीय टीम में वापसी के बाद से केएल राहुल लगातार फॉर्म में हैं।IND vs AFG Live Score: चमकना चाहेगी टीम इंडिया
चेन्नई की उमस भरी परिस्थितियों से दूर रोहित शर्मा एंड कंपनी बल्ले और गेंद से चमकना चाहेगी।IND vs AFG Live Score: नजरें इशान किशन पर भी होंगी
भारत की नजरें इशान किशन पर भी होंगी, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शुभमन गिल की जगह ली, जो डेंगू से पीड़ित हैं। हालांकि किशन इस मैच में सस्ते में निपट गए थे।IND vs AFG Live Score: गुरबाज रहमानल्लाह फॉर्म में हैं
अफगानिस्तान के लिए अच्छी बात ये है कि उसके ओपनर और मुख्य बल्लेबाज गुरबाज रहमानल्लाह गुरबाज अच्छे फॉर्म में हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने सर्वाधिक 47 रन बनाए थे।FIP Promotion India Padel Open: कोटोमी-लोरेंज की जोड़ी ने महिला फाइनल में जगह बनाई
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
IPL Auction 2025: मोटे पर्स के साथ उतरेगा पंजाब, ऑक्शन से पहले जानें कितना पैसा है किस टीम के पास
FIP Promotion India Padel Open: लांडा-डोमेनेच की स्पेनिश जोड़ी ने फाइनल में एंट्री हासिल की
IND vs AUS 1st Test 2nd Day Highlights: यशस्वी और केएल राहुल की बेजोड़ पारी, ऑस्ट्रेलिया पर बढ़ा दबाव, 218 रन की बढ़त
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited