IND vs AFG T20 World Cup 2024 Match LIVE Telecast: इंडिया वर्सेस अफ़ग़ानिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच का सीधा लाइव प्रसारण, देखें आज के मुकाबले का लाइव स्कोर टेलीकास्ट

IND vs AFG T20 World Cup 2024 Match Today, India vs Afghanistan T20 T20i LIVE TV Telecast Channel in India: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में आज टीम इंडिया का सामना अफगानिस्तान से होगा। यह मुकाबला केनिंग्सटन ओवल बारबडोस में खेला जाएगा।

भारत बनाम अफगानिस्तान लाइव स्ट्रीमिंग (साभार-TNN)

मुख्य बातें
  • सुपर-8 में आज भारत और अफगानिस्तान का मैच
  • सुपर-8 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला
  • राशिद खान और विराट के बीच होगी टक्कर

IND vs AFG T20 World Cup 2024 Match Today, India vs Afghanistan T20 T20i LIVE TV Telecast Channel in India: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। सुपर-8 के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया का सामना राशिद खान एंड कंपनी की टीम अफगानिस्तान से होगा। यह मुकाबला बारबडोस में खेला जाएगा। अफगानिस्तान टीम की बात करें तो लीग स्टेज के आखिरी मैच में उसे वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था। भारत के खिलाफ इस मैच में कप्तान राशिद खान की उम्मीदें बायें हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी पर टिकी होंगी जो अब तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक 12 विकेट ले चुके हैं। वहीं बल्लेबाजी में रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

इंडिया वर्सेस अफ़ग़ानिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच का सीधा लाइव प्रसारण

भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान आज का मैचआज के मैच का लाइव टेलीकास्ट
मैचभारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG)
इवेंटटी20 वर्ल्ड कप 2024
स्टेजसुपर-8
मैच की तारीख20 जून, गुरुवार
स्थलकेनिंग्सटन ओवल, बारबडोस
मैच का समयरात 8:00 बजे IST
टॉस का समयरात 7:30 बजे IST
अफगानिस्तान के प्रमुख खिलाड़ी (गेंदबाजी)फजलहक फारूकी (टूर्नामेंट में 12 विकेट)
अफगानिस्तान के प्रमुख खिलाड़ी (बैटिंग)रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान
भारत के प्रमुख खिलाड़ी (ध्यान)विराट कोहली (3 पारियों में 5 रन)
टीवी प्रसारण (भारत में)स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
फ्री टीवी प्रसारण (भारत में)डीडी स्पोर्ट्स (डीडी फ्री डिश पर)
लाइव स्ट्रीमिंगडिज्नी प्लस हॉटस्टार
अफगानिस्तान का पिछला मैचवेस्टइंडीज से हार

भारतीय टीम की बात करें तो फैंस की नजरें विराट कोहली पर लगी होंगी जो अभी तक इस टूर्नामेंट में दोहरे अंक तक नहीं पहुंचे हैं। न्यूयॉर्क में वह अपनी चिर परिचित शैली से कामयाब नहीं रहे लेकिन वेस्टइंडीज में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। कोहली 3 पारी में अब तक केवल 5 रन ही बना पाए हैं। यदि आप इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते है तो मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।

End Of Feed