IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्तान को शिकस्त दी

T20 World Cup 2024: आज (20 June 2024) आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों का सुपर-8 राउंड में ये पहला मैच होगा। इस मुकाबले का आयोजन ब्रिजटाउन (बारबडोस) के केनसिंगटन ओवल मैदान पर होने जा रहा है। यहां हम जानेंगे भारत-अफगानिस्तान के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट, कैसे हैं वेस्टइंडीज के इस क्रिकेट ग्राउंड के आंकड़े और इन दोनों टीमों का आमने-सामने का ट्रैक रिकॉर्ड अब तक कैसा रहा है।

भारत-अफगानिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • टी20 विश्व कप 2024, सुपर-8 राउंड
  • भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला
  • ब्रिजटाउन के केनसिंगटन ओवल मैदान पर होगा मैच
T20 World Cup 2024 Today Match: टी20 विश्व कप 2024 में आज भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) एक बार फिर मैदान पर होगी। इस बार भारत अपना सुपर-8 (Super 8) राउंड का पहला मैच खेलने उतरेगी। इस मैच में टीम इंडिया के सामने होगी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) जिसने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम-8 टीमों में अपनी जगह बनाई है। भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाला ये मुकाबला वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन (बारबडोस) में केनसिंगटन ओवल मैदान पर होगा। मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे, वहीं अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) हैं। दोनों टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में साथ या आमने-सामने खेलते रहे हैं।
भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले टी20 विश्व कप सुपर-8 राउंड के इस मैच से पहले आपको कुछ आंकड़ों से रूबरू करा देते हैं। भारत ने इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में लगातार तीन मैच जीते जिस दौरान उन्होंने आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए को शिकस्त दी। वहीं अफगानिस्तानी टीम ने ग्रुप स्टेज में चार मुकाबले खेले जिसमें उन्हें तीन मैचों में जीत मिली। उन्होंने यूगांडा, न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी को हराया जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अगर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास की बात करें तो भारत और अफगानिस्तान के बीच आज तक 8 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में 7 मैच भारत ने जीते, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा। यानी अफगानिस्तान को अभी भारत के खिलाफ खाता खोलना बाकी है। आज खेले जाने वाले सुपर-8 मैच में भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और अगर कुवदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका मिला तो उन पर भी नजरें रहेंगी। वहीं अफगानिस्तान की तरफ से कप्तान राशिद खान के साथ-साथ रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz), इब्राहिम जदरान (Ibrahim Zadran) और नवीन उल हक (Naveen ul Haq) पर निगाहें रहेंगी।
आज टीम इंडिया और अफगानी टीम के बीच होने वाला सुपर-8 राउंड का मैच ब्रिजटाउन के केनसिंगटन ओवल (Kensington Oval) मैदान पर खेला जाएगा। भारत इस टूर्नामेंट में पहली बार वेस्टइंडीज की जमीन पर मैच खेलने जा रहा है। अब तक उसके सभी मैच न्यूयॉर्क में हुए थे जहां गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला था, लेकिन ब्रिजटाउन में चीजें बदली हुई नजर आ सकती हैं। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाती आई है और आज फैंस को इस टूर्नामेंट में काफी समय के बाद भारत के स्टार बल्लेबाजों से रन देखने को मिल सकते हैं। यहां की पिच स्पिनर्स के लिए भी काफी फायदेमंद नजर आई है, ऐसे में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग-11 में जरूर बदलाव करने पर विचार करेगी और बेंच पर बैठे युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है। हालांकि भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा है कि किसी को भी बाहर करना मुश्किल नजर आ रहा है।
End Of Feed