IND vs AFG: 'अभी भी हौसला बुलंद है' भारत से हार के बावजूद राशिद खान ने भरी हुंकार, खिलाड़ियों को दिया ये संदेश

Rashid Khan on Afghanistan defeat: सुपर 8 के पहले गेम में भारत से मिली करारी हार के बाद राशिद खान ने एक बार फिर से टीम की चेज करने की परेशानी का जिक्र किया और इसमें सुधार की बात स्वीकारी हालांकि उन्होंने ये भी माना की टीम के हौसले बुलंद है और हम कंडीशन का फायदा आने वाले मैचों में जरूर उठाना चाहेंगे।

राशिद खान (फोटो- AP)

Rashid Khan on Afghanistan defeat: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 दौर की शुरुआत जीत के साथ की। गुरुवार को बारबाडोस में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 47 रन के अंतर से मात दी। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 134 रन बनाकर ढेर हो गई। सुपर 8 के पहले ही मैच में मिली करारी हार के बावजूद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान के हौसले बुलंद हैं।

राशिद खान ने एक बार फिर से टीम की चेज करने की परेशानी का जिक्र किया और इसमें सुधार की बात स्वीकारी हालांकि उन्होंने ये भी माना की टीम के हौसले बुलंद है और हम कंडीशन का फायदा आने वाले मैचों में जरूर उठाना चाहेंगे। बता दें कि अफगानिस्तान को अगले मैच में पॉवरहाउस ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है।

हमारा मनोबल अभी भी नहीं गिरा है- राशिद खान

मैच के बाद राशिद खान ने कहा कि राशिद ने कहा, "हमें लगा कि हम 170-180 रन का पीछा कर सकते हैं। आप बस वहां जाएं और जैसा आप खेलते हैं, वैसा ही करें। बड़ी टीमों के खिलाफ, हमें सोचना चाहिए कि हमें ऐसे स्कोर का पीछा करना होगा।मनोबल अभी भी काफी ऊंचा है और इस हार से हम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हमने सुपर 8 में पहुंचने का अपना पहला लक्ष्य हासिल कर लिया है और अब अगला कदम उठाने की बात है।"

End Of Feed